सोमवार से लापता युवक की तालाब से लाश मिली है। चकरभाठा थाना क्षेत्र के ग्राम परसदा शारदा मंदिर स्थित तालाब में लोगों ने एक लाश तैरती हुई देखी। इसकी सूचना चकरभाठा पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को बाहर निकलवाया तो उसकी पहचान दुर्गेश चौहान के रूप में हुई। पता चला कि दुर्गेश सोमवार से लापता था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। मृतक के सर पर चोट के निशान मिले हैं, इसलिए आशंका जाताई जा रही है कि उसकी हत्या कर उसके शव को तालाब में फेंक दिया गया होगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तो वहीं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है।