Sat. Jan 25th, 2025

रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर ने किया पर्वतारोही निशा यादव का सम्मान

रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर ने आज संध्या रोटरी भवन में बिलासपुर की बेटी सुश्री निशा यादव का शाल श्रीफल से सम्मान किया |
सुश्री निशा यादव ने यूरोप महाद्वीप की सबसे 5642 मीटर ऊंची चोटी माउंट एलब्रूस को फतह कर तिरंगा लहराया और बिलासपुर तथा भारत का नाम रोशन किया है | सुश्री निशा ने सभा में अपने कठिन सफर का वृतांत सुनाया तथा रोटरी का धन्यवाद दिया | रोटरी के सदस्यों ने निशा को भविष्य में पर्वतारोहण के लिए क्लब से सहयोग का आश्वासन भी दिया |
सम्मान समारोह में पूर्व प्रांत पाल रो एस पी चतुर्वेदी, रो डाॅ आर ए शर्मा, अध्यक्ष रो पवन नालोटीया, सचिव रो शैलजा शुक्ला, रो चंचल सलूजा, पूर्व अध्यक्ष रो आशीष अग्रवाल, रो डाॅ संजय ढांडरिया, श्याम मित्तल, शीला तिवारी, रो रणबीर मरहास उपस्थित थे

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!