बिलासपुर। छत्तीसगढ़ टेंट ओनर्स एसोसिएशन के द्वारा आज विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के उपलक्ष में पौधारोपण किया गया। गुरदीप सिंह के फार्म हाउस बुटेना में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ टेंट ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह दुआ, गुरदीप सिंह अजमानी, नरेंद्र सलूजा, सुभाष सोनी, कमल जैन हरीश शर्मा, विक्की सलूजा प्रमोद विश्वास, शंभू मिश्रा, नंदू यादव राजू राणा, विशाल कुमार इंद्रजीत इच्छा पुरानी, संजय केसरवानी सोनूरजक, मनोज जैन संतोष राणा, शिमार्जित सिंह के अलावा काफी संख्या में टेंट व्यापारियों ने फलदार एवं छायादार पौधे यहां फार्म हाउस में रिपीट किया। अमरजीत सिंह दुआ ने कहा है कि प्रकृति से जुड़ने के लिए हम सबको एक पौधे जरूर लगाना चाहिए। टेंट व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों ने भी इस अभियान में हिस्सा लेकर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया है दुआ ने कहां है कि बारिश के मौसम में सभी को पौधा जरूर लगाना चाहिए। प्रकृति हमारे जीवन है। पेड़ है तो कल है। और जीवन है। आज छत्तीसगढ़ के सभी टेंट व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों ने प्रत्येक जिले में पौधारोपण करने का संकल्प लिया है।