



नई पीढ़ी को इंस्टाग्राम रील पर वीडियो बनाकर लोड करने की लत लग गई है। इसी चक्कर में सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली युवती बलात्कार का शिकार हो गई। पीड़ित युवती अक्सर रील बनाकर पोस्ट किया करती थी, ऐसे ही पोस्ट करने वाला तिवारी बिल्डिंग, केदारपुर अंबिकापुर निवासी आयुष नारायण शर्मा से उसकी इंस्टाग्राम पर ही दोस्ती हुई और फिर दोनों आपस में बातचीत करने लगे। इस काम में दोनों की ही दिलचस्पी होने से दोनों एक साथ वीडियो बनाकर उसकी एडिटिंग भी करते थे। बताया जा रहा है कि 2 अक्टूबर 2023 को वीडियो एडिटिंग के नाम पर आयुष नारायण शर्मा युवती के सरकंडा स्थित घर आया था, जहां युवती को अकेला पाकर उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया । बताया जा रहा है कि आयुष ने इस दौरान छुपकर इसका वीडियो भी बना लिया और फिर इसी वीडियो के सहारे ब्लैकमेल करते हुए 6 महीने तक युवती का शोषण करता रहा। अभी 24 मई को उसने इसी युवती को बिलासपुर साइंस कॉलेज के पास मिलने बुलाया और फिर उसके साथ गाली गलौज, मारपीट की। यहां तक कि पटक कर उसका मोबाइल भी तोड़ दिया, जिसके बाद युवती ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में कर दी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आयुष शर्मा गायब हो गया था। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। फिलहाल उसका पता चलने पर पुलिस ने अम्बिकापुर से उसे गिरफ्तार कर लिया।
