गांवो में श्रमदान से सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थानों की साफ-सफाई


बिलासपुर, 13 जुलाई 2024/ कलेक्टर श्री अवनीश शरण के निर्देश पर जिले के सभी ग्रामों में प्रत्येक शनिवार सामूहिक श्रमदान का आयोजन कर साफ सफाई की जा रही है। बारिश के दिनों में पानी के रूकाव से मच्छर पनपने लगते है जो आस-पास के इलाकों में फैलने लगते है जिससे मलेरिया जैसे गंभीर रोग के लक्षण सामने आते है।

दूषित पानी पीने से डायरिया जैसे गंभीर रोग का खतरा बना रहता है। ऐसे गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी ग्राम के सार्वजनिक स्थल जैसे स्कूल भवन, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, पेयजल स्त्रोत, तालाब, बस स्टैंड, धार्मिक स्थल की साफ-सफाई करने के सख्त निर्देश दिए गए है।
इसी कड़ी में आज श्रमदान का आयोजन आज ग्राम परसदा, बीजा, चोरभट्टी, बांका, मानिकचौरी, विजयपुर, भटचौरा, मझवानी, बेलगअहना, खजुरी, पाली, रांका, करगीकला, बिनौरी, कोडासार आदि समस्त ग्रामो में जनप्रतिनिधि, स्वयं सहायता समूह की महिला, ग्रामवासी, एवं पंचायत सचिव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जनपद पंचायत के सहयोग से श्रमदान किया गया। इस अवसर पर मंदिरो, तालाब, हैंडपंप, स्कूल परिसर, पंचायत भवन, सड़क किनारे, सार्वजनिक मंच, गली की सफाई की गई तथा घर-घर कचरा संग्रहण का काम किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!