शराबी पिता की शराबी बेटे ने गला घोट कर हत्या कर दी। यह अजीबोगरीब घटना कोरबा में हुई। कोतवाली थाना इलाके के पटेल पारा में 45 साल का असीम दास अपने परिवार के साथ रहता था। असीम की पत्नी पुष्पा दास और बेटी नीतू दास गुरुवार सुबह किसी काम से बाहर गए हुए थे। घर पर असीम दास और उसका 22 साल का बेटा आकाश दास मौजूद थे। पता चला कि असीम को शराब पीने की लत थी और गुरुवार को भी वह शराब पीकर घर में लेटा हुआ था ।
इसी दौरान उसने अपने बेटे आकाश से पानी मांगा। पता चला कि आकाश अपने पिता के शराब पीने की आदत से परेशान था। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया और देखते देखते यह विवाद हाथापाई में तब्दील हो गया। आकाश ने अपने ही पिता असीम दास का गला घोट कर उसे मार दिया। जब आकाश को इस बात का एहसास हुआ कि उसके पिता की मौत हो गई है तो उसने खुद को बचाने के लिए पड़ोसी के पास जाकर यह कहा कि उसके पापा खाट से नीचे गिर गए हैं । पड़ोसी उसे लेकर जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां डॉक्टरों ने असीम दास को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर को पूरा मामला संदिग्ध लगा जिसने पुलिस चौकी को इसकी सूचना दी। पुलिस ने जब आकाश से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सच्चाई बता दी। घर में खून के छींटे भी मिले । पुलिस ने अपने ही पिता के हत्या के आरोप में आकाश दास को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि अपने पिता के शराब पीने की आदत से परेशान आकाश दास खुद भी शराब पीता था।