


15 एवं 16 जून दो दिवसीय कराटे चैंपियनशिप सेक्टर 9 भिलाई महिला महाविद्यालय ऑडोटोरियम में संपन हुआ! आयोजनकर्ता छत्तीसगढ़ कराटे डू एसोसिएशन के सचिव श्री अमल तालुकदार एवं टीम के द्वारा किया गया! उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ कराटे डू एसोसिएशन के कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री बी. ब्रह्म्या नायडू सहित अन्य सीनियर कराटे कोच तथा ऑफिशियल्स मौजूद रहे! उक्त आयोजन में दुर्ग, रायपुर, बस्तर, कवर्धा आदि जिलों से लगभग 500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिनमें बिलासपुर जिले से 10 खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लेकर अवि यादव एवं जिज्ञासा ठाकुर ने 2 गोल्ड लेकर सफलता हासिल की, वही अन्य खिलाड़ियों आयांश झा, समीक्षा सारथी, अगस्त्य शुक्ला, आरती शर्मा, साहिल यादव ने ब्रॉन्ज मेडल तथा वेदिका दीक्षित, समीर पाटले, प्रत्युष देवा ठाकुर ने भी अपना बेहतर प्रदर्शन दिया! जिसके लिए बिलासपुर कराटे डू एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजेश पांडेय एवं सचिव श्री हरिशंकर साहू सहित कराटे कोच राजेश सारथी एवं महिला कराटे कोच मैनेजर देवश्री बघेल ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी!

