लूटपाट के इरादे से पथराव करने के मामले में पूर्व जनपद अध्यक्ष की मौत हो गई है, जिसके बाद लुटेरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है । जांजगीर चांपा जिले में रहने वाले पूर्व जनपद अध्यक्ष रामचंद्र चंद्राकर की मौत हो गई है। ट्रांसपोर्टर रेमंड परसदा निवासी बाल मुकुंद वर्मा 23 मई की शाम पूर्व जनपद अध्यक्ष रामचंद्र चंद्राकर और अपने परिवार के सदस्यों को लेकर तखतपुर में रहने वाले रिश्तेदार के घर गए थे। रात में सभी परसदा लौट रहे थे । सिलपहरी के पास सड़क किनारे लूट के इरादे से खड़े दो युवकों ने उनकी कर पर पथराव किया। इस पत्थरबाजी में कार का शीशा तोड़ते हुए एक पत्थर सीधे रामचंद्र चंद्राकर के सर पर लगा और वे कोमा में चले गए। जब बालमुकुंद ने गाड़ी रोक तो लुटेरे बाइक में सवार होकर सृजन फैक्ट्री की ओर भाग गए। इधर घायल हुए रामचंद्र को तोरवा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। 6 दिन चले उपचार के बाद उनकी मौत हो गई। इस मामले में पहले ही पुलिस हत्या के प्रयास के आरोप में दोनों लुटेरों को पकड़ चुकी है, जिनके खिलाफ अब हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा। लूट के इरादे से पथराव करने वाले आरोपी कोरमी निवासी राजेश धुरी और उसके साथी सचिन सोनवानी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जिनके खिलाफ अब हत्या का मामला दर्ज किया गया है।