महिला जागृति समूह ने पद्मश्री रामलाल बरेठ जी का किया सम्मान


बिलासपुर की नारी शक्ति के द्वारा पद्मश्री से सम्मानित बिलासपुर छत्तीसगढ़ के श्री रामलाल बरेठ जी का सम्मान उनके निवास स्थान पर जाकर किया गया.महिला जागृति समूह बिलासपुर छत्तीसगढ़ की संस्थापिका एवं अध्यक्ष डॉ. ज्योति सक्सेना के कुशल मार्गदर्शन पर एवं समूह की ऊर्जावान सचिव बिंदु सिंह,सहसचिव डॉ. आरती पाण्डेय से विचार विमर्श कर पद्मश्री से सम्मानित श्री रामलाल बरेठ जी का सम्मान श्रीफल,शॉल, कुर्ता पैजामा, ड्राई फ्रूट्स,बुके,इत्यादि ले जाकर किया गया ।


समूह की सभी नारी शक्तियां जो उस समय कार्यक्रम में मौजूद थी उनके लिए गौरांवित करने वाला पल रहा l श्री रामलाल बरेठ को कत्थक नृत्य में उनके अविश्वसनीय कार्य के लिए कई पुरस्कार और सम्मान मिल चुके हैं, सन 1996 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, सन 2006 में छत्तीसगढ़ सरकार का चक्रधर सम्मान और मध्य प्रदेश सरकार से भी शिखर सम्मान प्राप्त हो चुका है l श्री रामलाल बेरठ रायगढ़ दरबार से जुड़ी कत्थक की रायगढ़ शैली के लिए प्रसिद्ध है l रायगढ़ कथक शैली को लोकप्रिय बनाने और रायगढ़ को कत्थक राजघराने के रूप में स्थापित करने में,कथक नृत्य के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए वे देश भर में प्रसिद्ध है l साधारण व्यक्तित्व के धनी पद्मश्री से सम्मानित श्री बरेठ जी को सम्मानित करने पहुंची महिला जागृति समूह की संस्थापिका एवं अध्यक्ष डॉ ज्योति सक्सेना सचिव बिंदु सिंह,सहसचिव डॉ.आरती पांडे,डॉ. शीला शर्मा,योग गुरु अनीता दुआ, श्रीमती रेनू रानी गौतम, जयंती थवाईत,सीता गुप्ता, प्रिया तिवारी, गौरी कश्यप इत्यादि समूह की सखियां अपने आप को सौभाग्यशाली महसूस कर रही थी जो यह समय आप जैसी महान विभूति के सानिध्य में बिताने का, कथक नृत्य कला के विषय पर आपके अनुभव से रूबरू होने का अवसर समूह कि सदस्यों को प्राप्त हुआ l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!