बीच सड़क पर कार खड़ी कर यातायात बाधित करने और हटाने के लिए कहने पर ऑन ड्यूटी आरक्षक के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस आरक्षक के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 13 अप्रैल की शाम को सूचना के बाद पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पुराना बस स्टैंड शराब दुकान के आसपास रास्ते में मौजूद शराबियों की भीड़ को खाली करा कर आगे बढ़ रही थी। इसी दौरान पुराना बस स्टैंड अपना चाय सेंटर के सामने एक इनोवा कार का चालक वाहन को सड़क के बीच में खड़ा कर कार में बैठा था, जिस कारण से आवागमन बाधित हो रही थी। आरक्षक द्वारा जब वाहन चालक आशीष सिसोदिया को वाहन हटाने को कहा गया तो वह गाड़ी हटाने की बजाय आरक्षक से ही उलझ गया और उसके साथ झगड़ा करने लगा । इतना ही नहीं वह झूमाझटकी और मारपीट पर उतारू हो गया।

ड्यूटी पर तैनात आरक्षक के साथ झूमाझटकी और मारपीट करने के आरोप में सरकंडा जबड़ा पारा निवासी आशीष सिसोदिया की पुलिस तलाश कर रही थी, लेकिन वहां फरार था। एक बार पुलिस जब उसे फिर गिरफ्तार करने पहुंची तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे घेरा बंदी कर पकड़ा गया है। तारबाहर पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 341 294 506 323 327 427 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है, आरोपी के खिलाफ तार बाहर थाने के अलावा सिटी कोतवाली में भी धारा 147 294 323 327 का मामला दर्ज है। बताया जा रहा है कि आशीष सिसोदिया आदतन बदमाश है और इसी तरह झगड़ा मारपीट किया करता है।

More From Author

कलेक्टर ने पद्मश्री रामलाल बरेठ का किया अभिनंदन, शिष्य कलाकारों के सम्मेलन के लिए हरसंभव मदद का भरोसा

गैर इरादतन हत्या के मामले में माननीय हाई कोर्ट ने अपोलो के चार चिकित्सकों को दी बड़ी राहत, कहा –  इस तरह से अपराध दर्ज होने लगा तो फिर कोई चिकित्सक किसी का इलाज ही नहीं करेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।