

बिलासपुर।भारत स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ़ जिला संघ बिलासपुर द्वारा आज प्याऊ घर संचालन का समापन कार्यक्रम में एक माह तक सेवा देने वाले स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स, स्काउटर, गाइडर का सम्मान प्रमाणजी पत्र देकर किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मुख्य आयुक्त आदरणीय डा सोमनाथ यादव जी रहे।
इस अवसर पर मुख्य आयुक्त महोदय ने कहा कि किसी राहगीर और जरूरतमंद व्यक्ति की सेवा करना उन्हे जल पिलाना पुनीत कार्य है, आप सभी ने जो नेक कार्य किया है वह हम सब के लिए एक सीख है और आप सभी पर हमे गर्व है।
कार्यक्रम में ब्लाक शिक्षा अधिकारी बिल्हा श्रीमती सुनीता ध्रुव, अरपा कम्यूनिटी रेडियो की संचालिका श्रीमती संज्ञा टंडन, राज्य संगठन आयुक्त स्काउट श्री सी एल चंद्राकर, सेजस लाजपतराय स्कूल के प्राचार्य श्री भूपेंद्र शर्मा, राजीव ध्रुव, डी ओ सी स्काउट श्री विजय यादव, डी ओ सी गाइड श्रीमती बीना यादव, संयुक्त सचिव सुश्री लता यादव सहित अन्य पदाधिकारी, स्काउटर, गाइडर तथा स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स उपस्थित रहे।

