आकाश मिश्रा
बिलासपुर पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है । पुलिस ने 5 महिलाओं सहित 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह गिरोह बाहरी राज्य से कॉल गर्ल बुलाकर ग्राहकों को उपलब्ध कराता था ।इतना ही नहीं इस काम के लिए कुछ किराए के मकान भी लिए गए थे।
बिलासपुर के कई क्षेत्र जिस्म फरोशी के लिए बदनाम है, जहां महिलाओं और पुरुषों का गिरोह काफी समय से सक्रिय है। यह लोग मुंह मांगी रकम देखकर कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, जैसे महानगरों से कॉल गर्ल को एक सीमित समय के लिए बुलाते हैं। फिर उनकी तस्वीर व्हाट्सएप के माध्यम से ग्राहकों को भेज कर जिस्मफरोशी कराया जाता है । बिलासपुर में ऐसे कई क्षेत्र है जहां लंबे समय से यह कारोबार चल रहा था। इन्हीं में से एक है अमेरी फाटक के ठीक बिल्कुल पास में स्थित श्री सांई विहार अपार्टमेंट। कहने को तो यह रिहायशी इलाका है, लेकिन यहां के अधिकांश कमरे किराए पर उठे हुए हैं, जिनमे कथित रूप से कुछ लड़कियां रहती है लेकिन यही लड़कियां न केवल जिस्म फरोशी करती है बल्कि बाहर से लड़कियों को बुलाकर यह काम करवाती है।
इनके पीछे पूरा गिरोह है। पुलिस को सूचना मिली थी कि सांई विहार अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 11 और 13 को किराया में लेकर यहां देह व्यापार कराया जा रहा है। पुख्ता सूचना के बाद पुलिस ने यहां रेड कार्यवाही की तो मकान के अंदर कुछ लोग मौजूद मिले। यह लोग शराब पीते हुए पार्टी कर रहे थे ।पुलिस की पूछताछ में पता चला कि इनमें से कुछ लोग देह व्यापार का संचालन करते हैं , जिनमें जावेद उर्फ रुखसार अहमद, नाजीर अंसारी, मधुबाला बर्मन, रेखा कुर्रे है। जब पुलिस ने अंदर के कमरे को खुलवाया तो वहां एक लड़का और लड़की आपत्तिजनक स्थिति में बिस्तर में मिले । पुलिस पूछताछ में रुखसार अहमद में बताया कि इस मकान के अलावा दो और ठिकानों पर देह व्यापार चलाया जा रहा है। जानकारी होने पर पुलिस ने गोकुलधाम पार्क में रुखसार अहमद के घर और आसमा सिटी फेस टू में शांता गंधर्भ के मकान पर रेड किया तो वहां भी जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त कई आरोपी हाथ लगे । पुलिस को उनके पास से ₹65,830 नगद, 26 मोबाइल फोन, कई आपत्तिजनक वस्तुएं, शराब की बोतले, एक सिटी 100 मोटरसाइकिल, जमीन और बैंक के कागजात , दो कोरे चेक, बलेनो और स्विफ्ट डिजायर कार आदि मिले। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार अधिनियम की धारा के तहत कार्यवाही की है। पुलिस ने कुल 5 महिलाओं और 11 पुरुषों को गिरफ्तार किया है साथ ही देह व्यापार के लिए इस्तेमाल हो रही 17 लड़कियों को भी मुक्त कराया है जिनमें से चार लड़कियों को कोलकाता से बुलाया गया था।
पुलिस ने इस मामले में रुखसार अहमद उर्फ जावेद, नजीर अंसारी, चंदन कुमार सोनी, अजय कुमार चेकल, गौरव चौबे, दिनेश चंद्रा, तामेश्वर चंद्रा, विकास अग्रवाल, सतीश गौतम, अफजल हुसैन, दीपक ठाकुर, मधुबाला बर्मन, रेखा कुर्रे , लक्ष्मी चंद्रा, गीता शर्मा, शांता गंधर्व के खिलाफ कार्रवाई की है । वैसे बिलासपुर में यह अकेला एकमात्र गैंग नहीं है जो सेक्स रैकेट ऑपरेट कर रहा था। अधिकांश गिरोह सकरी और मंगला क्षेत्र में सक्रिय है तो वहीं कुछ गैंग देवरी खुर्द से भी ऑपरेट हो रहे हैं। खास बात यह है कि सभी एक दूसरे से कनेक्ट है, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि पुलिस पूछताछ में और भी खुलासे होंगे।