क्या सरगुजा मुख्यालय के सरहदी क्षेत्रो में संचालित अंतरराज्यीय जुएं की भनक तक नहीं है सरगुजा पुलिस को ?, क्या निष्पक्ष पत्रकारों को धमकाने वालों पर होगी कार्यवाही या पुलिस मुकदर्शक बन चुप्पी साधे रहेंगी ?

नीतू

सुरजपुर/:– सरगुजा पुलिस ऑपरेशन विश्वास के तहत एक तरफ सरगुजा पुलिस लगातार एक्टिव मोड में डटी हुई है जहां पुलिस अवैध कारोबार पर शिकंजा कसने कि बाते करती है तो वहीं दुसरी ओर सरगुजा जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र के सरहदी गांवों क्षेत्र में पुलिस कि कार्य शैली पर पोल खुलती नज़र आ रही है जहां लंबे समय से अंतर्राज्यीय जुआ का बड़ा फड़ सुखरी करतमा क्षेत्र के धनगांवा, फतेहपुर व पिलखा पहाड़ से सटे होने की वजह से लंबे समय से जुआ संचालित हो रहे हैं जिसका विडियो व फोटो सोशल मीडिया में व अखबारों में आए दिन देखने को मिल रहा है गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में जुआ खेलवाने वाले व्यक्ति के अखबार में नाम छपने की वजह से तिलमिला रहे व्यक्ति का सोशल मीडिया में पत्रकारों को धमकी व “अखबार में मेरा नाम छाप के क्या उखाड़ लिया” जैसे विवादित बयान सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है वही इस विषय पर पक्ष लेने के लिए अमोलक सिंह सीएसपी अम्बिकापुर को मोबाईल नम्बर 70004 54091 पर संपर्क किया गया लेकिन कॉल रिसीव नहीं होने पर उनका पक्ष नहीं लिया जा सका।

इस क्षेत्र के लोगों ने बताया कि पुलिस आती तो है पर जुआरियों पर कार्यवाही नहीं करती है क्षेत्र के लोगों ने पुलिस पर जुआरियों से सांठगांठ का आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारियों से कार्यवाही कि मांग किये है। लोगों ने कहा कि जुआ खिलवाने वालों को भी पुलिस का संरक्षण प्राप्त तो है ही साथ में शाय़द पत्रकारों को भी धमकाने के लिए पुलिस छूट दे रखी है राज्य की बातें हो या संभाग की पत्रकारों को हमेशा ही मारने और धमकाने की कोशिश की गई है क्या प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष खबर छापना व क्षेत्र की बुराइयों को लोगों तक पहुंचाना गलत है।

आखिर मोहन, सूर्यकांत, अमान खान, नाम वाले व्यक्ति को किस राजनीतिक पार्टी का संरक्षण प्राप्त है जो पत्रकारों को भी धमकाने से बाज नहीं आ रहे हैं आखिर सरगुजा पुलिस जुआ खिलवाने वाले व खेलने वालों तक पहुंचने में क्यों नाकाम हो रही है ? क्या सच में सुखरी , धनगंवा फतेहपुर पंचायत में हो रहे जुआ मैं पुलिस का संरक्षण प्राप्त है।

धनगांवा सरपंच अमरनाथ सिंह

इनके द्वारा बताया गया कि धनगांवा में लोग बताते तो है कि जुआ होता है और बाहर बाहर से लोग आते हैं लेकिन कहां होता है जुआ मैं देखने नहीं गाया हुं ना ही जानता हूं कि कौन खेलवाता है फिर भी थाने में इसकी शिकायत करूंगा।

बयान

थाना क्षेत्र में संचालित हो रहे अंतर्राज्यीय जुआ व जूआरीओं के द्वारा सोशल मीडिया में पत्रकारों को दी जा रही धमकी मामले की एक लिखित शिकायत थाने में दर्ज करवाएं हम उन पर तत्काल कार्रवाई करेंगें।
अंकित गर्ग, सरगुजा रेंज आइजी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!