वैवाहिक कार्यक्रम में अपने ससुराल गए युवक ने जब अपनी पत्नी को पड़ोसी युवक के साथ बातचीत करते देखा तो उसे लगा कि उसकी पत्नी का पड़ोसी के साथ नाजायज संबंध है। इससे वह इस कदर भड़क गया कि उसने उसे युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। कोटा डाक बंगला के पास रहने वाले कैलाश करेलिया के पड़ोसी मशहूर लाल करिहार के बेटे राकेश करिहार का विवाह कार्यक्रम 21 से 23 अप्रैल तक चल रहा था। इस निमंत्रण में मशहूर लाल करिहार का दामाद शान उर्फ निशांत लालपुरे और उसकी बेटी विनीता और अन्य रिश्तेदार आए हुए थे। मंगलवार को कैलाश करेलिया जब कोटा पेट्रोल पंप टंकी में साफ सफाई कर रहा था तो भाई ने फोन कर सूचना दी की उसके पड़ोस में आए पड़ोसी के दामाद शान उर्फ निशांत ने कैलाश के भाई विकास करेलिया के घर जाकर उसे चाकू मार दिया, जिससे वह खून से लथपथ हो गया। सूचना पाकर कैलाश भागा भागा पहुंचा तो देखा कि उसका भाई खून से लथपथ पड़ा है और उसकी मां ममता बाई पास में खड़ी रो रही है।
पूछताछ में पता चला कि सुबह करीब 9:00 बजे मशहूर लाल करिहार के यहां विकास करेलिया और विनीता लालपुरे आपस में बातचीत कर रहे थे। बातचीत कर विकास अपने घर वापस आ गया। दोनों को आपस में बातचीत करते हुए जीजा शान उर्फ निशांत ललपुरे ने देख लिया तो उसे लगा कि उसकी पत्नी का पड़ोसी के साथ नाजायज संबंध है। इसी से नाराज होकर वह चाकू लेकर पड़ोसी के घर पहुंच गया और अपनी पत्नी के साथ बातचीत करने की बात कहते हुए चाकू से हमला कर दिया। इससे विकास को गंभीर चोटे आई। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने कासिमपारा तोरवा निवासी निशांत ललपुरे को गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से चाकू बरामद हो गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।