सूरजपुर के रामानुज नगर के ग्रामीण इलाके तेलसरा इमली पारा में जगह-जगह से टूटी सीसी सड़क, दोयम दर्जे के कार्य की खुली पोल

नीतू

सूरजपुर जिले के रामानुजनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत तेलसारा इमली पारा मे एक वर्ष पहले निर्माण हुआ सीसी सड़क जगह जगह से टूटता जा रहा है,
विदित हो की तेलसारा के सरपंच पति द्वारा पंचायतों के समस्त कार्यों को अपने मनमानी तरीके से कराने की वजह से लगभग दो सौ मीटर की सीसी सड़क मे स्तर हिन् मटेलियल घटिया समाग्री के कारण सड़क मार्ग एक वर्ष भी नहीं टिक पाया जिससे अब आने जाने वालो को भी पत्थरो से ठोकर खाना पड़ रहा है,
ज्ञात हो की दस लाख से जादा राशि की स्वीकृति की सड़क एक वर्ष से पहले टूटता जा रहा है, इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है की स्टीमेन्ट को दर किनार करते हुए सीसी सड़क बनाया है, जिसमे ग्रामीणों ने बताया की रेसियो के विपरीत कार्य कराया गया है जिसमे 1….6..12.का मशाला डाला गया तथा बनने के बाद पानी की तराई तक नहीं किया गया जिससे नवीन सीसी सड़क मे बड़े बड़े गिट्टी बाहर निकल चुके जबकि इस सड़क मार्ग मे मात्र मोटर साईकिल या पैदल गांव के लोगों का आना जाना है,, घटिया समाग्री के उपयोग से ही सीसी सड़क जिस उद्देश्य से निर्माण हुआ था, की अब गांव के लोगों को पक्का सड़क मे चलने का मौका मिलेगा लेकिन यह सपना चंद दिनों मे ही सिमट गया है,
ग्रामीणों ने सीसी सड़क निर्माण की जांच करने एवं दोषी सरपंच पति के विरूद्ध कार्यवाही करने एवं सड़क मार्ग की रिकवरी केी मांग किया है,
ग्रामीणों ने बताया की सरपंच द्वारा सीसी सड़क निर्माण के समय सड़क मार्ग मे ही हाथ से मशाला तैयार कराया था, जबकि गांव गांव मे मिक्सर की मशीन है, वहीं निर्माण समय बाइब्रेटर मशीन नहीं चलाया गया था, आनन फानन मे काम कराकर पैसा आहरण कर लिया गया किन्तु सड़क मार्ग पहले से और भी खराब स्तिथि मे हो गया है, कहाँ जाता है की सरपंच पति ग्राम सभा से लेकर आमसभा तक की बैठक खुद लेते है, तथा जनपद और बैंक के सारे आहरण सरपंच पति द्वारा खुलेआम किया जाता है, यह एक बड़ा सवाल है,, ये सब सब तरह की मनमानी की शिकायत ग्रामीणों द्वारा किया जाता है लेकिन सरपंच पति के उचि पकड़ और दबँग होने के कारण इन्हे कोई कुछ नहीं कहता न ही शिकायत पर कार्यवाही होती है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!