भारत के अलग-अलग प्रान्तों में प्रचलित कैलेंडर के अनुसार नव वर्ष मनाया जाता है। बंगाल समेत कई राज्यों में वैशाख से नव वर्ष का आरंभ होता है। बंगाली पंचांग अनुसार वैशाख माह की पहली तारीख यानी पहला वैशाख को बंगाली समाज ने अपना नव वर्ष मनाया। इस दिन सुबह स्नान आदि के बाद नए पारंपरिक वस्त्रों में समाज के लोग पूजा अर्चना के लिए रेलवे क्षेत्र स्थित काली मंदिर पहुंचे। ईश्वर के आशीर्वाद के साथ पूरे वर्ष के मंगलमय होने की कामना के साथ यहां देवी की आराधना की गई, तो वही एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई भी दी गई। लोगों ने घरों में पारंपरिक व्यंजन बनाकर उत्सव मनाया। इस अवसर पर कई स्थानों पर सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया है। बंगाल समेत और भी कई राज्यों में वैशाख माह के पहले दिन नव वर्ष मनाया जा रहा है।