सीधी बात, नो बकवास,जो राम को लाए हैं, हम उनको लायेंगे :- तोखन साहू

भारतीय जनता पार्टी के बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार तोखन साहू जन आशीर्वाद के लिए मुंगेली विधानसभा के बरेला, सरगांव और मुंगेली नगर में पहुंचे जहां अपने समर्थन में मतदान करने को अपील किए । साथ ही तोखन साहू ने इस दौरान जरहागांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम उनको लायेंगे जो राम को लाए हैं। एक समय था जब कांग्रेस के नेताओ ने प्रभु राम के अस्तित्व को नकारते थे और यह कहते हुए हम पर व्यंग्य करते थे कि राम मंदिर बनवायेंगे लेकिन तिथि नहीं बतायेंगे । अब प्रभु श्री राम का मंदिर भी बन गया है और मंदिर में प्रभु श्री राम लला जी विराजमान हो गये हैं जिनके दर्शन के लिए हमारे छत्तीसगढ़ के विष्णु की सुशासन वाली सरकार यहां की जनता को निशुल्क में अयोध्या धाम की भ्रमण करा रही है। मोदी जी एक वैश्विक नेता हैं जिन्हें पुरी दुनिया शांति और उन्नति के लिए उम्मीद और विश्वास बनकर उभरे हैं जिनके नेतृत्व में भारत में जी 20 की अध्यक्षता संपन्न हुई और पुरे विश्व को वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना से पिरोया है।

उक्त कार्यक्रम में मुंगेली विधानसभा के विधायक पुन्नू लाल मोहले ने भी संबोधित करते हुए कहा की मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन पर जनता को भरोसा है। पुर्व सांसद लखन साहू ने मोदी सरकार के दस वर्ष के उपलब्धि को गिनाते हुए कहा कि उज्जवला,नमो ड्रोन दीदी, बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ जैसे इत्यादि योजनाओ से माताओ और बहनों के जीवन में खुशहाली आई है। जिला अध्यक्ष शैलेश पाठक ने तोखन साहू को सरल -सहज और कर्मयोगी नेता बतलाया और उन्हें मतदान कर भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाने का अपील किए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शीलू साहू, गीरीश शुक्ला, दीनानाथ केसरवानी, डॉ संजयपुरी गोस्वामी, शिवप्रताप सिंग ठाकुर, राणाप्रताप सिंग, द्ववारीका जायसवाल,कोटू ददवानी,प्रेम आर्य, सुमन पाठक, संजय वर्मा, भुपेंद्र सिंग, डोमन दिक्षित,नरेश पटेल श्रीकांत पांडेय, पवन पांडेय अश्वनी कश्यप रामशरण यादव सहित सैकड़ों संख्या में संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

More From Author

इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन(रजि.) के सूरजपुर जिला कार्यालय का उदघाटन कार्यक्रम विश्रामपुर में हुआ सम्पन्न…

तखतपुर पुलिस ने 150 लीटर अवैध शराब पकड़ा, तो वहीं कोटा पुलिस ने तलवार के साथ बदमाश को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।