लोकसभा चुनाव को लेकर सभी प्रमुख चौक चौराहो पर चेकिंग पॉइंट बनाकर संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही है । रायपुर में भी सभी थाना क्षेत्रों में वाहनों की चेकिंग जारी है। इसी क्रम में थाना मौदहा पारा पुलिस द्वारा मरही माता मंदिर के सामने सरप्राइज चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो व्यक्ति हाथ लगे, जिनके पास से 8.50 लाख रुपए बरामद हुए। दोनों ही इस भारी भरकम रकम के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज नहीं पेश कर पाए, जिस कारण से साढ़े आठ लाख रुपए को मौदहापारा थाना द्वारा जप्त कर लिया गया। अग्रिम कार्रवाई हेतु इसे निर्वाचन आयोग द्वारा गठित कमेटी में भेजा जा रहा है।