मस्तूरी विधानसभा के भदौरा व गतौरा में लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्व मंत्री व लोकसभा बिलासपुर सह संयोजक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक ली। चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई। केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की ।
चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है। भाजपा के वरिष्ठ अधिकारी कार्यकर्ताओं संग बैठकें कर चुनाव को लेकर रणनीति तैयार कर रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए डॉ. बांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो समाज के हर वर्ग हर व्यक्ति को साथ लेकर चलती है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल और कुशल नेतृत्व में न सिर्फ देश विकास पथ पर तीव्र गति के साथ आगे बढ़ रहा है, बल्कि विश्वभर में भारत को सर्वाधिक सम्मान भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आज संपूर्ण देश में एक बार फिर मोदी सरकार का नारा गूंज रहा है। बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन कर लोकसभा चुनाव में जीत के लिये प्रयास करने की अपील की गई। बैठक में मस्तूरी मंडल के भाजपा मंडल पदाधिकारियो सहित भाजपा के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।