

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा समाज कल्याण संचालनालय रायपुर के सभा कक्ष में गत दिनो “करो सही शुरुआत, बनो वित्तीय स्मार्ट” विषय पर श्रवण बाधित बच्चों के मध्य क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें आनंद निकेतन श्रवण बाधित स्कूल से छात्र अभिषेक कुमार सूर्यवंशी व नरेंद्र साहू ने भाग लिया तथा अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इन बच्चों के साथ सहयोगी एवं आवश्यक मार्गदर्शक के रूप में विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती भारती चन्द्रा भी रायपुर गई थी। आयोजित प्रतियोगिता को सांकेतिक भाषा में प्रतियोगी छात्रों को स्पषटता के साथ समझाने का कार्य भारती चन्द्रा द्वारा जिस परिपक्वता के साथ किय गया। उसकी सभी ने सराहना की। संचालक महोदय ने कार्यक्रम की प्रशसा की। इस तरह के कार्यक्रम इन बच्चों के लिए पहली बार आयोजित हुए थे। आनंद निकेतन की अध्यक्ष वीना अग्रवाल व सचिव सत्यभामा अवस्थी ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन का सारा श्रेय विधालय की प्राचार्या शोभना शुक्ला और सभी शिक्षकों को देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। यह जानकारी अध्यक्ष वीना अग्रवाल द्वारा दी गई

