

अक्सर देखा जाता है कि युवक अपनी कामवासना की पूर्ति के लिए झूठा प्रेम संबंध तो बना लेते हैं लेकिन जैसे ही विवाह का वक्त आता है पीठ दिखा देते हैं । ऐसे ही एक मामले में सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ा है। ग्राम सारिसताल अखरार ,लोरमी, मुंगेली और वर्तमान में इमली पारा गली नंबर एक में रहने वाले भूपेंद्र पटेल का कथित प्रेम संबंध एक स्थानीय युवती के साथ बताया जा रहा है। आरोप है कि जान पहचान होने के चलते 20 फरवरी 2021 को युवती उसके किराया के मकान में टिफिन देने गई थी। उस समय रूम में भूपेंद्र पटेल अकेला था । एकांत में उसकी नियत बिगड़ गई तो उसने युवती के साथ शारीरिक संबंध बना लिया। उसके बाद उसने युवती को मनाते हुए उसके साथ विवाह करने की भी बात कही। उसके बाद तो अक्सर दोनों शारीरिक संबंध बनाते रहे, लेकिन जब बात विवाह की आई तो युवक ने अपनी कथित प्रेमिका से शादी करना तो दूर, बात करना भी बंद कर दिया। जब युवती किसी तरह उससे बातचीत करने में कामयाब हुई तो गुस्से में युवक ने उसकी पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी भी दी। जिससे टूटकर इसकी शिकायत युवती ने सिविल लाइन थाने में की थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी युवक 27 वर्षीय भूपेंद्र पटेल को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये, लेकिन रिपोर्ट दर्ज होने के बाद ही इसकी भनक लगने की वजह से युवक लगातार लुकछिप रहा था, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि उसने अपना अपराध भी कबूल कर लिया है । आरोपी के खिलाफ धारा 376, 506, 323 का मामला पंजीबद्ध किया गया है।
