आशिक खान

शनिवार को कलेक्टर रोहित व्यास सूरजपुर के विशेष पहल एवम निर्देशन तथा डॉ. आर एस सिंह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सूरजपुर के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजनगर सोनोग्राफी जांच सेंटर का शुभारंभ किया गया l सर्वप्रथम सोनोग्राफी मशीन की पूजा अर्चना किया गया। प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत जांच के लिए आई गर्भवती महिलाओं में जिनको भी सोनोग्राफी जांच की आवश्यकता पाई गई उन गर्भवती महिलाओं का निशुल्क सोनोग्राफी जांच किया गया।आज कुल 26 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई।

आजके इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ.स्वप्निल चोपडे , डॉ.डी.के.विश्वकर्मा खंड चिकित्सा अधिकारी रामानुजनगर, डॉ. आर एस सिंह,डॉक्टर श्रीमती आर सिंह, श्री संदीप कुमार नामदेव खंड कार्यक्रम प्रबंधक,श्री टी. के.रॉयल,श्रीमती प्रिया रजवाड़े,श्रीमती देवकी ग्वाल स्टाफ नर्स,श्री विवेक शुक्ला, श्रीअमरसिंह,श्री प्रभु नारायण , मो.एच न अंसारी, मीना पैकरा काउंसलर,श्री रॉबर्ट लकरा, मितानिन ट्रेनर, मितानिन एवम अस्पताल के समस्त अधिकारी कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा। डॉ डी. के. विश्वकर्मा खंड चिकित्सा अधिकारी रामानुजनगर ने जानकारी दी की प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत माह के प्रत्येक 09 एवम 24 तारीख को सोनोग्राफी जांच की निशुल्क सुविधा उपलब्ध रहेगी। पूर्व में ग्रामीण गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी जांच हेतु सूरजपुर या अंबिकापुर जाना पड़ता था तथा ज्यादा पैसा देना पड़ता था परंतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजनगर में सोनोग्राफी जांच सेंटर खुलने से सभी को लाभ विशेषकर गरीब एवम पिछड़ी जाति जैसे पंडो एवम अन्य जन जातियों को काफी मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!