लोकसभा चुनाव:चुनाव प्रबंध समिति की बैठक,बूथ कार्यक्रम की हुई समीक्षा


आज जिला कार्यालय बिलासपुर में लोकसभा विधानसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक में कलस्टर प्रभारी श्री अमर अग्रवाल सहप्रभारी रामसेवक पैकरा बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक लोकसभा प्रभारी डा सियाराम साहू भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी डा कृष्णमूर्ति बांधी बिलासपुर जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत मुंगेली शैलेश पाठक जीपीएम कन्हैया राठौर शामिल हुए

लोकसभा प्रभारी डा सियाराम साहू ने बैठक की प्रस्तावना भाषण में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने इस बार के आम चुनाव में 400 पाने का लक्ष्य रखा है जिसमे छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटें शामिल है बिलासपुर लोकसभा राज्य उन सीटों में अहम है जहां पार्टी को हमेशा सफलता मिली है विपरीत परिस्थितियों में भी हमने इस सीट को बड़े अंतर से जीता है और वर्तमान में विधानसभा की आठ में से छः सीटें हमारे पास है अतः इस बार जीत का अंतर भी बड़ा होना चाहिए
पूर्व मंत्री विधायक श्री अमर अग्रवाल ने लोकसभा चुनाव के निमित्त राष्ट्रीय स्तर पर दिए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए लोकसभा विधानसभा प्रबंध समिति के सदस्यों से वन टू वन चर्चा कर कार्य प्रगति की जानकारी ली उन्होंने बताया कि दिए गए 21 करनी बिंदु अत्यंत ही महत्वपूर्ण है जिसे गंभीरता से लेना चाहिए बूथ स्तर पर हितग्राही संपर्क राज्य व केन्द्र सरकार के कार्यों का प्रचार प्रसार सामाजिक संपर्क एवम कार्यक्रताओं का प्रवास ये अति अनिवार्य रूप से किए जाने वाले कार्य है 20 तारीख से पूर्व लोकसभा चुनाव प्रबंध समिति की बैठक और 22 तारीख के पूर्व विधानसभा चुनाव प्रबंध समिति की बैठकें पूर्ण करनी होगी 29 फरवरी के पूर्व प्रत्येक विधानसभा में चुनाव कार्यालय खोलने जैसे बिंदु शामिल है श्री अग्रवाल ने कार्यक्रताओं से आव्हान किया कि लोकसभा चुनाव को लेकर हमे गंभीर हो जाना चाहिए यद्यपि इस चुनाव में हमारे सामने कोई बड़ी चुनौती नही है परंतु हमे सतर्क रहने की आवश्यकता है
कलस्टर के सह प्रभारी पूर्व मंत्री श्री रामसेवक पैकरा ने कहा की राष्ट्रीय स्तर पर दिए गए कार्यक्रमों की रोज समीक्षा हो रही है हमे बूथ पर लड़ाई लड़नी होगी समय बहुत कम है गांव चलो घर चलो अभियान पर फोकस करें
बिल्हा विधायक पूर्व स्पीकर धरमलाल कौशिक जी ने कहा कि पूरे देश में इस समय भाजपा के पक्ष में वातावरण है इस पंचवर्षीय श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किए हैं श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण कश्मीर से धारा 370 का खात्मा तीन तलक पर प्रतिबंध सहित देश को विश्व की एक बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित करने का काम किया है जिसे लेकर देश भर उत्साह का वातावरण है
अंत में पूर्व विधायक डा कृष्णमूर्ति बांधी ने आभार ज्ञापित किया बैठक में श्रीमती हर्षिता पाण्डे राजा पांडे अंजू राजपूत अंजू राजपूत तोखन साहू गिरीश शुक्ला किशोर राय दुर्गा कश्यप , चंद्रप्रकाश सूर्या अशोक विधानी मनीष अग्रवाल नीरज जैन विजय ताम्रकार सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे

More From Author

महाराष्ट्र निवासी युवक ने बिलासपुर आकर लगाई फांसी, खुदकुशी की वजह तलाश रही पुलिस

जयंती पर याद किए गए जनसंघ के संगठनकर्ता लखीराम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।