भीड़भाड़ वाले इलाके में मौजूद पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा में सेंधमारी,मगर चोर के हाथ नहीं लगा कैश

आकाश दत्त मिश्रा

पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा में सेंधमारी हो गई। बालाघाट के सबसे भीड़भाड़ इलाकों में से एक हनुमान चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा में सोमवार- मंगलवार की दरमियानी रात में किसी ने सेंधमारी की। यह जगह रेलवे स्टेशन से करीब है। चोर बैंक के बाएं ओर की 9 इंच की दीवार को छेद कर बैंक में घुसा । उसने बैंक में कैश की तलाश की और फिर नाकाम होकर लौट गया। चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। सुबह जब बैंक कर्मी बैंक पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई, जिन्होंने तत्काल कोतवाली पुलिस को मामले की सूचना दी।

पुलिस फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड के साथ चोर की तलाश कर रही है। खोजी कुत्ता भी बाजार जाकर भटक गया। बैंक के मैनेजर मुकेश कोस्टा के अनुसार शुरुआती जांच में बैंक से किसी भी तरह का कैश ले जाने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस जल्द ही आरोपी को पकड़ने का दावा कर रही है। खास बात यह है कि यह इलाका मुख्य बाजार में स्थित है और पुलिस यहां रात्रि गश्त का दावा करती है, बावजूद इसके एक चोर बैंक में सेंध मारी कर आराम से चला गया और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी।

More From Author

एसईसीएल ने दर्ज किया इतिहास का सबसे तेज़ 150 मिलियन टन कोयला उत्पादन रिकॉर्ड , पाँचवीं बार कंपनी ने छुआ 150 एमटी का आंकड़ा,गेवरा, कुसमुंडा एवं दीपका मेगा परियोजनाओं की रही महत्वपूर्ण भूमिका

भाजपा के गांव चलो अभियान के तहत भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अमरजीत सिह दुआ ने लोगों को बताई मोदी की गारंटी, कहा- देश की सुरक्षा और आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रधानमंत्री के रूप में फिर से मोदी को है जिताना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *