

आकाश

सिविल लाइन पुलिस ने ऐसे दो धोखेबाजों को पकड़ा है जो दूसरे के नाम से फर्जी एकाउंट खोलकर बैंक से लोन लेकर फरार हो जाया करते थे। बिलासपुर व्यापार विहार में कैफ़े मोटर्स और ट्रैक्टर्स का ऑफिस खोलकर , कर्मचारी के दस्तावेजो को एडिट कर अलग-अलग बैंकों से उनके नाम पर लोन लेते थे और भाग जाते थे। सुमित कुमार की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साइबर सेल की मदद से आरोपियों को भोपाल से गिरफ्तार किया। इस मामले में पुलिस ने भोपाल निवासी सूरज पटेल और दीपेश नहरिया को पकड़ा है। सूरज पटेल ने अपने मोबाइल नंबर और अपने फोटो की मदद से राहुल पटेल के नाम से खाता खोला था ।इसी तरह दीपेश ने राजेंद्र सिंह के नाम पर फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल कर खाता खोलकर लाखों रुपए की हेरा फेरी की थी।