सरकंडा पुलिस ने ACCU की मदद से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले शातिर चोर को पकड़ा है, जिसके कब्जे से पांच चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। इस मामले में पुलिस ने फजल बाड़ा ठाकुर देव मंदिर के पास रहने वाले राजराव इंगोले उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया है। पिछले दिनों एसपी ने मीटिंग लेकर जिले में हो रही मोटरसाइकिल चोरियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद पुलिस मुखबिर तंत्र के जरिए मोटरसाइकिल चोरों की तलाश कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल के कबाड़ को बेचने के लिए घूम रहा है। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर आरोपी राज राव इंगोले को हिरासत में लिया, जिसने पूछताछ में एक स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल चोरी करने और उसके चेचिस एवं पार्ट्स को अलग-अलग कबाड़ में बेचने की बात स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर अलग-अलग जगह से 4 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

तो वहीं सरकंडा पुलिस ने एक आरोपी के कब्जे से एक किलो गांजा पकड़ा है, जिसकी कीमत ₹12,000 है । पुलिस ने इस मामले में मिश्रा मोहल्ला जबड़ा पारा निवासी दुर्गेश साहू को गिरफ्तार किया है। निजात अभियान के तहत मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति गांजा बचने के लिए चांटीडीह पीपल पेड़ के नीचे बैठकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने संदेही दुर्गेश साहू को हिरासत में लिया। तलाशी में उसके पास मौजूद बैग से पुलिस को 1 किलो गांजा मिला। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!