गणतंत्र दिवस पर संत नामदेव सामुदायिक भवन में ध्वजारोहण, देश में लोगों को समानता का अधिकार देने उच नीच का भेदभाव मिटाने बाबा साहेब ने बनाया संविधान – शिव कुमार

बिलासपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्री नामदेव फाउंडेशन बिलासपुर के द्वारा संत नामदेव संत नामदेव सामुदायिक भवन नूतन चौक सरकंडा में ध्वजारोहण किया गया। श्री नामदेव फाउंडेशन के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर समाज को बधाई के साथ, सभी को मतदान के अधिकार एवं मतदान की ताकत पर भी जोर दिया गया । नामदेव समाज विकास परिषद छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा श्री नामदेव फाउंडेशन के संरक्षक शिवकुमार वर्मा ने यहां झंडा रोहण करके सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। नामदेव समाज के प्रबुद्ध जनों ने ध्वजारोहण के पश्चात संत श्री शिरोमणि नामदेव जी की प्रतिमा पर पूजा अर्चना की माल्यार्पण किया । इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष शिवकुमार वर्मा ने कहा है कि जब हमारा देश आजाद हुआ । आज के ही दिन 26 जनवरी 1950 को हमारे देश में संविधान लागू किया गया । बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर ने संविधान बनाया था ताकि देश में उच नीच का भेदभाव मिट सके । लोगों को समानता का अधिकार देने तथा धर्मनिरपेक्षता देश में लागू करने के लिए आज के ही दिन देश मे सदन में संविधान लागू किया। और हमें आदर्श नागरिक का पालन करते हुए देश में हमें संविधान का पालन भी करना चाहिए। उन्होंने मतदान के अधिकार की भी जानकारी दी । इस अवसर पर अखिल भारतीय नामदेव छत्रिय महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष व नामदेव फाउंडेशन के संरक्षक ज्वाला प्रसाद नामदेव, समाज की पूर्व अध्यक्ष शिव शंकर वर्मा, श्री नामदेव फाउंडेशन के अध्यक्ष एनपी नामदेव, सचिव दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ,नामदेव समाज के प्रमुख एस के नामदेव ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए देश के सबसे बड़े संविधान की जानकारी दी। आज के ही दिन देश में सभी को समानता का अधिकार मिला।

नामदेव समाज के द्वारा ध्वजारोहण के साथ अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर भी चर्चा की। इस अवसर पर नामदेव समाज के कमल वर्मा ,कैलाश चंद्र वर्मा, राजकुमार चौधरी , अजय नामदेव, शिवराम चौधरी ,उमेश नामदेव, राजेश्वर नामदेव, अनिल वर्मा ,गणेश नामदेव, प्रवेश वर्मा अनिल श्रीवास्तव, चंद्रशेखर नामदेव, सुभाष नामदेव, राकेश वर्मा, प्रवेश वर्मा, सोमदत्त वर्मा, अमित नामदेव,के अलावा काफी संख्या में नामदेव समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अखिल वर्मा ने किया। आभार प्रदर्शन दिनेश चंद्र श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
04:17