


गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं गुरुनानक शिक्षण समिति के सयुक्त तीन दिनों का PCL क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन श्री गुरुनानक स्कूल के मैदान में किया जा रहा है आज पहले दिन अरदास कर के इस आयोजन को शुरू किया गया जिसमे एक शो मैच गुरुनानक शिक्षण समिति ओर खालसा इलेवन की महिलाओं के बीच हुआ जिसमें खालसा इलेवन ने मैच में विजय हुई आज की विजेता टीम को नरेन्द्र पाल सिंह गांधी राजेन्द्र चावला अमरजीत सिंह दुआ मनदीप सिंह गंभीर ने पुरस्कार देके पुरस्कृत किया आज के इस आयोजन में मान सिंह जी ने अरदास कर आयोजन की शुरूवात की ।

इस आयोजन में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार नरेन्द्र पाल सिंह गांधी राजेन्द्र चावला अमरजीत सिंह दुआ सुरेन्द्र सिंह छाबड़ा मनदीप सिंह गम्भीर सोनू गांधी गुरभेज सिंह चावला परमजीत सिंह सलूजा प्रिंस भाटिया चरनजीत सिंह गंभीर परमजीत उपवेजा अशविन्दर सिंह तविन्दर पाल सिंह अरोरा महेंद्र सिंह गंभीर लवली जुनेजा सतमीत सिंह हर्षदीप सिंह अमित सिंह राजा गंभीर हरजीत सिंह सलूजा राम , अमनदीप सिंह की उपस्थिति रही और बहुत से लोगो ने इस मैच का लुफ्त उठाया इस आयोजन समिति के मुख्य सदस्य हर्षदीप सिंह हरजीत सिंह सतमीत सिंह अमित सिंह नवदीप सिंह अरोरा है