

सिटी कोतवाली पुलिस ने दयालबंद नयापारा में जुआ खेलते हुए जुआरियो को पकड़ा है, जिनके पास से 5620 जप्त किया गया है। इस मामले में दयालबंद निवासी प्रकाश केसरी, बजरंग नरेश, अरविंद बोले पकड़े गए हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

वही दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले पति, सास, ससुर को महिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बिलासपुर के मंगला में रहने वाली भानु वाती पटेल का विवाह झलमला निवासी नवीन पटेल के साथ हुआ था। नवीन पटेल मेडिसिन डिस्ट्रीब्यूटर है। दोनों ही परिवारों के बीच आपसी रजामंदी के साथ सामाजिक रीति-रिवाज से विवाह हुआ, लेकिन आरोप है कि कुछ दिनों बाद ही पति एवं सास ससुर द्वारा दहेज में कार, गैस सिलेंडर, नगद आदि न दिए जाने पर उसे मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। समझौते के प्रयास भी जब नाकाम हो गये तो फिर आरोपियों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करते हुए पति नवीन पटेल , ससुर अमित पटेल और सास बृहस्पति बाई को गिरफ्तार कर लिया गया। यह सभी झलमला पोस्ट ऑफिस, मुलमुला पामगढ़ जांजगीर चाम्पा के रहने वाले हैं।
