


चुनाव परिणाम आने के बाद से विधायक अमर अग्रवाल का अलग-अलग समाज और संगठनों द्वारा स्वागत सत्कार और अभिनंदन किया जा रहा है। इसी क्रम में अब छत्तीसगढ़ बंगाली समाज द्वारा भी बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल का अभिनंदन और स्वागत किया गया।

छत्तीसगढ़ बंगाली समाज के पदाधिकारी गण बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल का स्वागत करने उनके निवास स्थित कार्यालय में पहुंचे। समाज के लोगों से विधायक अमर अग्रवाल ने मुलाकात के दौरान तसल्ली से चर्चा की एवं भविष्य में प्रगति एवं विकास के कार्य को गति देने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर समाज के प्रदेश अध्यक्ष आर एन नाथ प्रदेश महासचिव पल्लव धर जिला अध्यक्ष डॉक्टर अनूप विश्वास जिला महासचिव नारायण चंद्र दे महिला विंग की अध्यक्ष पूर्ति धर महासचिव कल्पना दे, अनामिका चक्रवर्ती, सरस्वती नाथ, राखी गुहा, चुमकी चटर्जी, उर्वशी, मनीषा साहू,उमा श्याम जीत, सोनू सरकार, उपाध्यक्ष अचिंत कुमार बॉस, सुरेश सहित समाज के कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
