विश्व हिन्दू परिषद बिलासपुर प्रान्त एवं जिला के कार्यकारिणी सदस्य विद्यानगर स्थित वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी बेनी गुप्ता के निवास में पधारे महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद सरस्वती जी का दर्शन लाभ प्राप्त करने पहुँचे, उन्होंने शाल और श्रीफल से पवित्र पूज्यनीय महामंडलेश्वर जी का अभिनंदन करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। मालूम हो महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद सरस्वती के मार्गदर्शन में त्रिवेणी स्थित व्यापार विहार में रुद्रातिरुद्र महायज्ञ आयोजित किया गया था।

श्री गुप्ता जी के निवास पहुंचे महामंडलेश्वर जी से विहिप बिलासपुर के कार्यकर्ताओं ने भेंट कर अभिनंदन करते हुए मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस अवसर पर श्री महामंडलेश्वर हरिहरानंद जी ने कहा कि 15 से 22 जनवरी को अयोध्या की पवित्र भूमि में प्रभु श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह हेतु संत समाज एवं राम भक्त अक्षत वितरण में कार्यक्रम में देश के कोने-कोने में जा रहे हैं।
उपस्थित बंधुओ, परिवार जनों एवं भक्तगों से चर्चा करते हुए श्री श्री 108 महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद सरस्वती ने चर्चा में बताया संत समाज जंगल में तपस्या से ज्ञानार्जन करते हैं, तपस्या से ही सन्मार्ग मिलता है और सन्मार्ग में रहकर ही समाज की सेवा की जा सकती है।

उन्होने विहिप द्वारा किए जा रहे कार्यों को अत्यंत सार्थक बतलाया और कहा की देश में जो आज माहौल है उसमें विहिप के कार्यों की और कार्यकर्ताओं की प्रमुख भूमिका रही है। निधि समर्पण कार्य ने अभूतपूर्व माहौल बनाया और जनसम्पर्क के पिछले सारे रेकॉर्ड तोड़ दिये और जो वर्तमान में अक्षत वितरण का कार्य चल रहा है वह और भी अभूतपूर्व एवं अप्रत्याशित है। इस कार्यक्रम से पूरा देश ही नहीं पूरा विश्व राममय हो गया है। उन्होने आह्वान किया की यह 22 जनवरी हमारे जीवन की सबसे बड़ी दीपावली होनी चाहिए और समस्त रामभक्त को इसे अकल्पनीय एवं अप्रत्याशित तथा ऐतिहासिक सफलता मिले ऐसा समर्पण एवं प्रयास करने पर ज़ोर दिया। इस दौरान महेश अग्रवाल के निवास में उनके अलावा डा ललित मखीजा, पूर्व प्रान्त उपाध्यक्ष, संदीप गुप्ता प्रान्त सह कोषाध्यक्ष, राजीव शर्मा विभाग मंत्री, विकास शर्मा विभाग सह मंत्री, अंकुश ठाकुर विभाग सह संयोजक, सौमित्र गुप्ता जिला अध्यक्ष, दीपक सिंह जिला मंत्री, संदीप सेंगर जिला विशेष संपर्क प्रमुख, राजीव अग्रवाल जिला सेवा प्रमुख, रूपेश शुक्ला जिला सह संयोजक दीपक सोनी पूर्व जिला कार्य अध्यक्ष, नवल वर्मा जिला समरसता
प्रमुख, रिंकू शर्मा जिला सह मंत्री, राजकुमार अग्रवाल नगर उपाध्यक्ष साकेत तिवारी प्रतीक गुप्ता (केडिया) इत्यादि कार्यकर्ता एवं भक्त मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!