यूनुस मेमन

अंग्रेजी कैलेंडर वर्ष के प्रथम दिवस को छत्तीसगढ़ में भी नया सवेरा बताते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने सपत्नीक रतनपुर पहुंचकर मां महामाया देवी के दर्शन और पूजन के साथ नूतन वर्ष का आरंभ किया। नूतन वर्ष का अभिनंदन और आगामी वर्ष के शुभ होने की कामना के साथ अरुण साव ने देवी के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली ,तरक्की के लिए मां महामाया से आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्हें बताया कि छत्तीसगढ़ में भी नया सवेरा हुआ है और यहां की जनता के जीवन में भी खुशियां आए, ऐसी ही कामना उन्होंने देवी से की है, क्योंकि प्रदेश की जनता को नयी सरकार से बहुत अपेक्षाएं हैं, जिसे सरकार हर हाल में पूरा करेगी।


मोदी की गारंटी की शुरुआत पहले ही हो चुकी है। कैबिनेट की पहली ही बैठक में 18 लाख आवास हिनो के लिए आवास की व्यवस्था कर दी गई है, तो वही सुशासन दिवस पर प्रदेश के 12 लाख किसानों को 3716 करोड़ की राशि आवंटित की गई है। श्री साव ने एक बार फिर दोहराया कि छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार ने धान खरीदी के लिए जो घोषणा की है उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा। धान की खरीदी प्रति एकड़ 21 क्विंटल और 3100 रुपए की कीमत पर इसी सत्र से आरंभ की जाएगी। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय भाजपा नेता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!