बिलासपुर के गौसेवकों ने सिम्स चौक पर चलाया पोस्ट कार्ड अभियान, गौसेवकों ने हर राजनीतिक पार्टी से अपने पोषण पत्र में मांगों को शामिल करें का किया आग्रह

बिलासपुर के गौसेवकों नर रविवार को सिम्स चौक में पोस्टकार्ड अभियान चलाकर सभी राजनीतिक दलों से निम्न मांगों को पूर्ण करने की मांग की।

(1 ) हर जिला मुख्यालय में सर्व सुविधायुक्त पशु-चिकित्सालय का निर्माण जहां पर दुर्घटना ग्रस्त गौवंशो को रखकर इलाज कराने की व्यवस्था हो। ( 2 ) राज्य एवं राष्ट्रीय राजमार्ग में आने वाले सभी गांवों में गौ अभ्यारण बनाया जाए जहां चारा पानी की व्यवस्था हो ( 3 ) छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में हो रहे गौ-तस्करी बंद हो , गौहत्या करने वालों को मृत्यु दण्ड का प्रावधान हो ( 4 ) हिंदू समाज कि आस्था का सम्मान करते हुए गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित किया जाए । गौसेवकों ने पूरे प्रदेश में यह पोस्ट कार्ड अभियान चलाया कर हर राजनीतिक दल से यही बात कही है जो गौवंशो के संरक्षण व संवर्धन का कार्य करेगा उस राजनीतिक दल का हम पूर्ण सहयोग करेंगे अगर हमारे इस मांग को शामिल नहीं किया गया तो गौवंशो को लेकर बड़ा आंदोलन कर चुनाव का बहिष्कार करेंगे

बिलासपुर में पोस्ट कार्ड अभियान में बिलासपुर गौसेवा धाम के गौसेवक श्री गोपाल कृष्ण रामानुज दास, रायपुर से पधारे गौसेवा प्रमुख ओमेश बिसेन, भारतीय गौ क्रांति मंच के प्रदेश प्रभारी राजा पांडेय जी , आदर्श शर्मा, विकास यादव, नारायणी सेना से आशीष यादव , साहिल यादव सहित बड़ी संख्या में गौसेवकों ने अभियान चलाया और 10,000 हस्ताक्षर करा कर पोस्ट कार्ड को पोस्ट किया मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, व विभिन्न राजनीतिक पार्टी के कार्यालय में भेजा गया आगामी 20 नवंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने जा रहे गौमाता राष्ट्रमाता महाअभियान में बिलासपुर के गौसेवक विपुल शर्मा 17 सितंबर से गौ प्रतिष्ठा पद यात्रा के माध्यम से दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं वे 20 नवंबर को इस महाअभियान में शामिल होपहुंचेगे

More From Author

<br><em>श्री पीतांबरा पीठ स्थित त्रिदेव मंदिर</em> में<em> दर्शन हेतु</em> पधारे<em> स्वामी जितेन्द्रानन्द सरस्वती जी राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय संत समिति </em>

चोरी की मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट निकाल कर आरोपी भर रहा था फर्राटे , पुलिस ने धर दबोचा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।