


पुलिस और जिला प्रशासन मूर्ति विसर्जन के लिए सख्त नियम कानून बना रही है, इसकी आवश्यकता क्यों है, यह एक बार फिर विश्वकर्मा विसर्जन के दौरान महसूस हुई।
भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए बलवे में एक युवक की मौत हो गई। बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम पेंडरवा में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की गई थी। सोमवार की शाम प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा था। इसी दौरान अमन ध्रुव सड़क पर खड़े होकर गाली गलौच कर रहा था, जिसे तुकेश नेताम और उसके साथी आकाश, रवि और राजा नेताम ने रोका। जिस कारण दोनों के बीच वाद विवाद हुई ,लेकिन गांव वालों की समझाइश से मामला उस वक्त शांत हो गया । तुकेश और उसके साथी प्रतिमा विसर्जन के लिए चले गए। रात करीब 9:00 बजे सब अपने अपने घर वापस लौट रहे थे।

इसी दौरान शाम को हुए झगड़े का बदला लेने अमन ध्रुव वमिडिल स्कूल के पास अपने साथियों नारायण यादव, नकुल मरकाम , सहदेव मरकाम और राजा नेताम के साथ खड़ा था। जिन्होंने तुकेश नेताम को रोक लिया। अमन ने मारपीट का आरोप लगाकर तुकेश पर डंडे और चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसके सीने और पेट में गंभीर घाव लगे और वह वहीं गिर पड़ा। बीच बचाव करने आए रवि , आकाश और राजा की भी इन लोगों ने जमकर पिटाई कर दी, जिससे उन्हें भी गंभीर चोटे आई।
घटना की सूचना पाकर तूकेश के पिता राम भगत नेताम भी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने खून से लथपथ बेटे को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद तुकेश को मृत घोषित कर दिया । वहीं गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती किया गया है।
आरोपी गिरफ्तार

विश्वकर्मा विर्सजन के समय डीजे में नाचने के दौरान रवि यादव, आकश, राजा नेताम, मृतक तुकेश से आरोपी अमन ध्रुव को धक्का लगने से गाली गलौच किया जिससे मना किये जिस पर झगडा हो गया कुछ देर बाद शांत हो गये । अमन ध्रुव वहा से चला गया तथा विश्वकर्मा विर्सजन कर वापस पंडाल में आकर रवि यादव, आकश, राजा नेताम, मृतक तुकेश वापस जा रहे थे कि मिडील स्कूल के पास करीब रात्रि 9.00 बजे पहूंचे थे कि अमन ध्रुव अपने साथी नारायण उर्फ लालू यादव, नकूल उर्फ बडू मरकाम, सहदेव उर्फ छोटू मरकाम, राजा उर्फ अरविंद नेताम पिता, नारायण राजपुत, विधि से संघर्षरत बालक चाकू डंडा लेकर एक राय होकर आये और अमन ध्रुव और नारायण राजपुत चाकू से तथा नारायण उर्फ लालू यादव, नकूल उर्फ बडू मरकाम, सहदेव उर्फ छोटू मरकाम, राजा उर्फ अरविंद नेताम पिता, विधि से संघर्षरत बालक डंडा से प्राणघातक हमलाकर तुकेश का हत्या कर दिये तथा रवि यादव, आकश यादव, राजा नेताम को गंभीर चोंट पहूंचाये तथा वहां से भाग गये मामले में आरोपी अमन ध्रुव से घटना में प्रयुक्त चाकू तथा नारायण उर्फ लालू यादव, नकूल उर्फ बडू मरकाम, सहदेव उर्फ छोटू मरकाम, राजा उर्फ अरविंद नेताम पिता, विधि से संघर्षरत बालक से घटना में प्रयुक्त चाकू तथा डंडा, मोटर सायकल आरोपियों से जप्त किया गया है आरोपी गण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जाता है।
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी सईद अख्तर के नेतृत्व मे उप निरीक्षक जी.एल. चंद्राकर, प्र आर अनिल साहू, बलराम विश्वकर्मा, खेम सिंह श्याम, रूपेश तिग्गा , आरक्षक – गोवर्धन शर्मा, रंजीत खलखो, सुमंत चंद्रवंशी, सचिन नामदेव, दिनेश
कुमार पटेल, ज्वाला सिंह का विशेष योगदान रहा।
