यूनुस मेमन

रतनपुर की नाबालिक किशोरी 20 मार्च से अचानक गायब हो गई। परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आशंका जताई कि कोई उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने 6 दिनों के भीतर नाबालिक को ढूंढ निकाला। पता चला कि करैया पारा रतनपुर निवासी लोकेश पटेल नाबालिग से प्रेम करता था और शादी की बात से बहका कर वह नाबालिक को अपने साथ भगा ले गया था। दोनों ट्रेन के माध्यम से किसी और शहर जाने की तैयारी में थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस उन तक जा पहुंची। पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि 20 साल के लोकेश पटेल ने इस दौरान किशोरी के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया। इसलिए पुलिस ने उसके खिलाफ अपहरण, बलात्कार और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है । वहीं नाबालिक को परिजनों के सुपुर्द किया गया है।

इधर कोटा पुलिस को ऑपरेशन निजात के तहत प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। निजात अभियान के तहत पुलिस ने सभी मेडिकल स्टोर वालों के साथ बैठक कर अनाधिकृत रूप से नशीले पदार्थ बेचने की मनाही की थी ।बावजूद इसके पुलिस को सूचना मिली कि कोटा बस स्टैंड रोड स्थित मां महामाया मेडिकल स्टोर का संचालक देवेंद्र साहू अपने मेडिकल स्टोर से बिना डॉक्टर की पर्ची के कोडीन युक्त कफ सिरप बेच रहा है। जिसके बाद आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए पुलिस सादी वर्दी में ग्राहक बनकर कोडीन युक्त कफ सिरप खरीदने महामाया मेडिकल स्टोर पहुंची। जैसे ही देवेंद्र साहू ने बिना पर्ची कफ सिरप दिया ,आरोपी को पकड़ लिया गया। जांच में उसके मेडिकल स्टोर से 40 शीशी कोडीन नियुक्त कफ सिरप बरामद हुआ, ड्रग एवं कॉस्मेटिक एक्ट का उल्लंघन करते पाए जाने पर उसे अग्रिम कार्यवाही के लिए औषधि निरीक्षक जिला औषधि एवं खाद्य विभाग बिलासपुर के सुपुर्द किया गया।

निजात अभियान के तहत मस्तूरी पुलिस को भी 60 पाव अवैध देसी प्लेन शराब पकड़ने में कामयाबी मिली है। अभियान के तहत मस्तूरी के टिकारी गांव में आरोपी के कब्जे से 10.800 लीटर अवैध शराब बरामद हुआ जो आरोपी अपने मोटरसाइकिल में लेकर जा रहा था। टिकारी के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के पास पुलिस ने घेराबंदी कर क्रांति कुमार राय को पकड़ा, तो उसके कब्जे से 60 पाव अवैध देसी शराब बरामद हुआ। पुलिस ने उसके मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया है।