

आकाश दत्त मिश्रा

पहले कहा जाता था कि सुनसान अकेले में लडकिया सुरक्षित नहीं है। अब तो लड़के भी सुरक्षित नहीं है। अंबिकापुर में एक ऐसी ही हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां अपने घर लौटने के लिए बस का इंतजार कर रहे युवक को झांसे में लेकर व्यक्ति ने उसका रेप कर दिया।
उत्तर प्रदेश के बभनी इलाके का रहने वाला युवक पिछले दिनों किसी काम से अंबिकापुर आया था। रात को वो बस स्टैंड में बस की प्रतीक्षा कर रहा था। इसी दौरान वहां ग्वालियर निवासी ओमप्रकाश गुप्ता भी पहुंचा। ओमप्रकाश ने युवक से बातचीत करते हुए दोस्ती गांठ ली और फिर उसे बताया कि यहां से उसे बस नहीं मिलेगा। युवक को झांसे में लेकर ओमप्रकाश उसे पुराना बस स्टैंड ले गया, लेकिन वहां भी उसे बस नहीं मिला। जिसके बाद ओमप्रकाश ने बताया कि वह पास के ही एक होटल में ठहरा हुआ है। ओमप्रकाश ने युवक को भी रात उसी के साथ बिताने का प्रस्ताव दिया।
कोई और चारा ना देखकर युवक उसके साथ होटल के कमरे में पहुंच गया। जिसके बाद ओमप्रकाश ने उसे अच्छी नौकरी दिलाने की बात कही और बदले में एक लाख रुपए मांगे। युवक ने कहा कि उसकी हैसियत ₹100000 लेने की नहीं है। जिसके बाद जबरन उसके खाते से ₹4000 ट्रांसफर करवा लिए। इतने से ही ओमप्रकाश गुप्ता नहीं माना । उसने जबरन कुछ युवक के साथ होटल के कमरे में अप्राकृतिक संबंध बनाया। इसके लिए उसने युवक को बेड के साथ बांध दिया और रात भर उसके साथ अनाचार करता रहा। सुबह ओमप्रकाश गुप्ता उसे बस स्टैंड छोड़ कर भाग गया। बाद में युवक ने पुलिस में इसकी शिकायत की। पुलिस ने धारा 420 और 377 के तहत मामला दर्ज किया है। ओम प्रकाश गुप्ता ने जहां युवक के साथ ठगी की वहीँ उसके साथ अप्राकृतिक संबंध भी बनाया। इस घटना से यह समझ में आ रहा है कि रात में अनजान व्यक्ति के साथ महिला ही नहीं पुरुष भी कतई सुरक्षित नहीं है।
