युवक को होटल के कमरे में ले जाकर बनाया उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध, युवक से 4000 रुपये भी जबरन वसूल लिए

आकाश दत्त मिश्रा

पहले कहा जाता था कि सुनसान अकेले में लडकिया सुरक्षित नहीं है। अब तो लड़के भी सुरक्षित नहीं है। अंबिकापुर में एक ऐसी ही हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां अपने घर लौटने के लिए बस का इंतजार कर रहे युवक को झांसे में लेकर व्यक्ति ने उसका रेप कर दिया।

उत्तर प्रदेश के बभनी इलाके का रहने वाला युवक पिछले दिनों किसी काम से अंबिकापुर आया था। रात को वो बस स्टैंड में बस की प्रतीक्षा कर रहा था। इसी दौरान वहां ग्वालियर निवासी ओमप्रकाश गुप्ता भी पहुंचा। ओमप्रकाश ने युवक से बातचीत करते हुए दोस्ती गांठ ली और फिर उसे बताया कि यहां से उसे बस नहीं मिलेगा। युवक को झांसे में लेकर ओमप्रकाश उसे पुराना बस स्टैंड ले गया, लेकिन वहां भी उसे बस नहीं मिला। जिसके बाद ओमप्रकाश ने बताया कि वह पास के ही एक होटल में ठहरा हुआ है। ओमप्रकाश ने युवक को भी रात उसी के साथ बिताने का प्रस्ताव दिया।

कोई और चारा ना देखकर युवक उसके साथ होटल के कमरे में पहुंच गया। जिसके बाद ओमप्रकाश ने उसे अच्छी नौकरी दिलाने की बात कही और बदले में एक लाख रुपए मांगे। युवक ने कहा कि उसकी हैसियत ₹100000 लेने की नहीं है। जिसके बाद जबरन उसके खाते से ₹4000 ट्रांसफर करवा लिए। इतने से ही ओमप्रकाश गुप्ता नहीं माना । उसने जबरन कुछ युवक के साथ होटल के कमरे में अप्राकृतिक संबंध बनाया। इसके लिए उसने युवक को बेड के साथ बांध दिया और रात भर उसके साथ अनाचार करता रहा। सुबह ओमप्रकाश गुप्ता उसे बस स्टैंड छोड़ कर भाग गया। बाद में युवक ने पुलिस में इसकी शिकायत की। पुलिस ने धारा 420 और 377 के तहत मामला दर्ज किया है। ओम प्रकाश गुप्ता ने जहां युवक के साथ ठगी की वहीँ उसके साथ अप्राकृतिक संबंध भी बनाया। इस घटना से यह समझ में आ रहा है कि रात में अनजान व्यक्ति के साथ महिला ही नहीं पुरुष भी कतई सुरक्षित नहीं है।

More From Author

पत्नी की जुदाई बर्दाश्त नहीं कर पा रहा पिता मासूम बेटी के सामने फांसी के फंदे पर झूल गया

श्रद्धा महिला मंडल द्वारा महिला ठेकाकर्मियों को किया गया साड़ी वितरित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।