


भवानी साव रामलाल साव कृषि अभियान्यत्रकी महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र, मुंगेली के महाविद्यालय इकाइ द्वारा अधिष्ठाता डॉ एम पी त्रिपाठी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के 7 दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम चालान जिला मुंगेली में किया जा रहा है। कार्यक्रम अधिकारी श्री अनुराग श्रीवास्तव, सहायक प्राध्यापक ने बताया की शिविर के पांचवे दिन नुक्कड़ नाटक द्वारा नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। छठवें दिन ग्राम वासियों को मिनी राइस मिल का प्रशिक्षण श्री हिमांशु एक्का, सहायक प्राध्यापक द्वारा दिया गया. कार्यक्रम में सरपंच श्री संतोष सप्रे, गांव वासी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक मौजुद थे.
