


लोरमी/- हिंदू नववर्ष के उपलक्ष पर नगर में आज मातृशक्तियों की अगुआई में रैली निकाली गई। जिसमें जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शीलू साहू जी शामिल हुई। रैली महामाया परिसर से शुरू हुई मातृशक्ति स्कूटी में तथा पुरुष बाइक में रैली में शामिल हुए। रैली लोरमी नगर के महामाया रोड, फव्वारा चौक, राम्हेपुर से मुंगेली चौक, बजरंग चौक से वापस मानस मंच में रैली का समापन हुआ। रैली का जगह-जगह फुलवर्षा कर स्वागत किया गया हिंदू नववर्ष पर रैली में जय श्रीराम के नारों से पूरा नगर गुंजायमान हुआ रैली के समापन पर मां दुर्गा, श्रीराम व भारत माता की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।

इस अवसर पर लेखनी चंद्राकर, दुर्गा साहू, खुशबू वैष्णव, लता रानी वैष्णव, सविता पाठक, मंटी जायसवाल, निक्की सलूजा, हेमिन मंगेशकर, हेमलता खत्री, राशि त्रिपाठी, सौम्या शर्मा, अंजू शर्मा, प्रीति श्रीवास, छाया रजक, शिवांगी, समृद्धि पाठक, राखी कश्यप, अंजू साहू, पूजा गुप्ता, तान्या शर्मा, मेघा गुप्ता, शिवानी गुप्ता, शिखा जायसवाल, तुलसी जायसवाल, युवा शक्ति से सागर सिंह बैस, धनेश साहू, गुरमीत सलूजा, राकेश तिवारी, लक्ष्मी सेवक पाठक, राकेश दुबे, तामेश्वर साहू, नितेश पाठक, अनिल सलूजा, अभिषेक पाठक, प्रदीप मिश्रा, रवि शर्मा, संतोष साहू, घनेंद्र राजपूत, संजय राजपूत, भूपेंद्र राजपूत, विश्वास दुबे, उमाशंकर साहू, विक्की केसरवानी, अशोक साहू, सोहन डडसेना, लक्ष्मी गुप्ता, नरेंद्र खत्री, जितेंद्र पाठक, प्रमोद जायसवाल, योगेश मौर्य, संदीप ठाकुर, मोंटी सलूजा, नीरज अग्रवाल, मुकुल तिवारी, मुकेश मोदी, सुभाष चंद्राकर, आकाश वैष्णव, राकेश जायसवाल, घनश्याम खत्री, नागेश गुप्ता, अमन सलूजा, राकेश मिश्रा, अशोक जायसवाल, प्रदीप उपाध्याय, हर्ष गुप्ता, आयुष, अंश पाठक, मोनू यादव, अंकित यादव, मनीष खत्री सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे

