बिलासपुर के चर्चित संजू त्रिपाठी हत्याकांड में पहला शूटर गिरफ्तार, ट्रांजिट रिमांड पर शूटर को लेकर बिलासपुर पहुंची पुलिस

संजू त्रिपाठी

बिलासपुर के चर्चित संजु त्रिपाठी हत्याकांड में पुलिस एक शूटर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। 14 दिसंबर को सकरी में कांग्रेस नेता और हिस्ट्रीशीटर संजु त्रिपाठी की हत्या उसके ही भाई कपिल त्रिपाठी ने सुपारी देकर करवाई थी। इस मर्डर केस के 90 दिन पूरे होने के बाद शुक्रवार को करीब 1500 पेज का चालान पेश किया गया, जिसमें 19 आरोपियों की गिरफ्तारी बताई गई और 5 शूटर्स को फरार बताया गया था ।

बताया जा रहा है कि इस बीच उत्तर प्रदेश पुलिस ने इसी मामले के शूटर संदीप यादव उर्फ पप्पू दाढ़ी को 15 मार्च को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक उसने 4 साल पहले किसी ठेकेदार के घर डाका डाला था, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था। उस पर ₹15,000 का इनाम भी घोषित था। बिलासपुर पुलिस दावा कर रही है कि संजू त्रिपाठी हत्याकांड में भी पप्पू शामिल था। लखनऊ के आरोपी प्रसिन गुप्ता से पूछताछ के आधार पर पप्पू को शूटर माना जा रहा है, जिसका कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड लेकर बिलासपुर पुलिस पप्पू बाल्मीकि को लेकर बिलासपुर पहुंची। बिलासपुर पुलिस का दावा है कि संजु त्रिपाठी के भाई ने उत्तर प्रदेश के जिन शूटर्स को हत्या की सुपारी दी थी उस ग्रुप में शामिल यूपी के चंदौली जिले के मुगलसराय में रहने वाले प्रसिन गुप्ता से शूटर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली थी।

शूटर्स की व्यवस्था कपिल त्रिपाठी के दोस्त प्रेम श्रीवास ने की थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने शूटर्स की पहचान कर ली है । पुलिस के अनुसार इस मामले के सूटर उत्तर प्रदेश के बनारस निवासी दानिश अंसारी, एजाज अंसारी, चित्रकूट के मानिकपुर निवासी विनय द्विवेदी उर्फ गुरुजी, बनारस निवासी पप्पू दाढ़ी और गाजीपुर निवासी ताबीज अंसारी शामिल है, जिसमें से पप्पू दाढ़ी को गिरफ्तार करने की बात पुलिस कह रही है। इस मामले का खुलासा आज किया जाएगा।

गिरफ्तार आरोपी का नाम पता :- संदीप यादव उर्फ पप्पू, दाड़ी पिता गोपाल यादव उम्र 45 साल नि0 कोतवालपुरा थाना दशाश्वमेघ जिला वाराणसी उत्तरप्रदेश

प्रकरण के शूटर्स आरोपी गण

01. दानिश अंसारी उम्र करीब 32 साल नि० बनारस उप्र0 02. एजाज अंसारी उर्फ ऐज उर्फ सोनू उम्र करीब 35 साल नि0 बनारस उप्र0 03. विनय द्विवेदी उर्फ गुरूजी उर्फ वासू सिंह उम्र करीब 23 साल नि0 मानिकपुर उप्र0 04. ताबीज अंसारी उर्फ इरफान अहमद पिता महफूज अहमद उम्र करीब 28 साल नि0 ग्राम मउपास देवकाली सैदपुर गाजीपुर उप० घटना के बाद से फरार है।

प्रकरण के फरार आरोपी संदीप यादव उर्फ पप्पू दाड़ी को थाना बक्शी का तालाश लखनउ उप्र0 से समन्यवय स्थापित कर कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी को ट्राजिट रिमाड लेकर आरोपी के मेमो० कथन के आधार पर जप्तशुदा एक नग लोहे का बटनदार चाकू को जप्त किया गया है।

आरोपी द्वारा फायरिंग के घटना का खुलासा करते हुये बताया कि वर्ष 2006 से लगातार हत्या लूट डकैती के अपराधों में संलग्न रहा है जिससे उप्र0 पुलिस इसकी लगातार तलाश कर रही है। फरारी के दौरान यह कलकत्ता में छिपकर रह रहा था। इसी दौरान इसका साथी सोनू उर्फ एजाज अंसारी घटना कारित करने के लिये बिलासपुर बुलाया तो यह 11 दिसंबर 2022 को बिलासपुर पहुंचा और कपिल त्रिपाठी के फार्म हाउस में अन्य आरोपियो के साथ मिलकर घटना करने की योजना बनाये तथा घटना स्थल का रैकी किये। हत्या करने के एवज में प्रत्येक शूटरों को दो-दो लाख रूपये कपिल त्रिपाठी देने की बात किया था। घटना दिनांक को सभी आरोपी वाहनो में सवार होकर घटना स्थल पहुंचे और संजू त्रिपाठी को गोलीमारकर हत्या करने के बाद उत्तरप्रदेश भाग गये थे। आरोपी द्वारा घटना कारित करने के एवज में पैसे की मांग करने पर कपिल त्रिपाठी द्वारा बाद में देने का आश्वासन देना एवं घटना दिनांक को दो दो हजार रूपये खर्च करने के लिये देना बताया है। लेकिन बनारस जाने के बाद कपिल त्रिपाठी एवं अन्य आरोपियो के पकड़े जाने से पैसा नही मिलना और कलकत्ता पुनः चला जाना कुछ दिन व्यतीत हो जाने के बाद अपने साथियो से मिलने लखनउ आने पर पुलिस द्वारा पकड़ा गया। घटना घटित होने के बाद आरोपी संदीप यादव, एजाज उर्फ सोनू, प्रेम श्रीवास, गुरुजी उर्फ विनय द्विवेदी के साथ सफेद डिजायर कार से बनारस गये थे।

More From Author

डीपी विप्र महाविद्यालय के सामने ट्रांसफार्मर में लगी आग, समय रहते आग पर काबू पा लिये जाने से बड़ा हादसा टला

शराब के नशे में धुत ट्रक चालक ने पलटा दी शराब से भरी हुई ट्रक, लूटपाट की आशंका के चलते पुलिस करती रही पहरेदारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।