


आजादी के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव देवरीखुर्द के विभिन्न स्थानों में धूमधाम से मनाई गई जिसमें शासकीय हाई स्कूल, शासकीय मिडिल स्कूल, शासकीय प्राइमरी स्कूल् एवं आर एन पब्लिक स्कूल देवरीखुर्द के इन चारों स्कूलों में पार्षद लक्ष्मी यादव व उनके साथियों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया पार्षद श्री लक्ष्मी यादव द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव की बधाई दी एवं कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बताया की किस तरह से भारत के वीर सपूतों ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर हमें अंग्रेजों की २०० वर्ष की गुलामी से आजाद करवाया साथ ही लोगों के कर्तव्यों को याद दिलाते हुए बताया कि यदि देश का प्रत्येक नागरिक यदि अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वाहन करता है तो भारत को विश्व शक्ति बनने से कोई रोक नहीं सकता।

कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को लगन से अध्ययन कर विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कर देश का नाम रोशन करने हेतु प्रोत्साहित किया, वहीं शाला कि प्रधान प्राचार्या ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए छात्रों को मन लगाकर अध्ययन करने तथा किसी प्रकार कि कठिनाई होने पर उनसे सीधे बात करने हेतु समाधान निकालने प्रेरित किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड क्रमांक 42 के पार्षद श्री लक्ष्मी यादव, हाई स्कूल प्राचार्य श्रीमती साधना प्रधान, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री बिज्जु राव, अनीश सैनिक, लोकेश चौहान, आर एन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अखिलेश यादव श्री पंचू सिंह नेताम, पूर्व सरपंच श्री मनिहार निषाद, श्री ब्रह्म देव सिंह, श्री अल्ताफ कुरेशी, श्री जय कांत यादव, श्री नरेंद्र श्रीवास, श्री संजू राजपूत, श्री राकेश पाल, श्री विष्णु चक्रधारी, श्री मनोज चक्रधारी, श्री नीरज यादव, श्री गोपी सिंह, श्री किशन देवांगन, श्री रतिराम श्री लखन निषाद, पन्ना दादा, जय दास मानिकपुरी, राकेश सैनिक अजय लंझेवार, संजू कुंडेल, विशाल कुड़ेल, संजय देवांगन, सोनू साहू, विजय यादव, अजय यादव, सतीश यादव, राजा वर्मा व नकुल भार्गवउपस्थित रहे।

