इन दिनों पूरे प्रदेश पर चुनाव की खुमारीहावी है । बिलासपुर भी इससे अछूता नहीं है। बिलासपुर विधानसभा सीट पर सीधा मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। एक तरफ मौजूदा विधायक है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने एक बार फिर से बड़े चेहरे अमर अग्रवाल को मौका दिया है , जिनके पक्ष में अलग-अलग समाज के लोग भी चुनाव मैदान में प्रचार करते नजर आ रहे हैं।
बिलासपुर में 18 से 20 हज़ारे बंगाली वोटर है। कई वार्ड ऐसे हैं जहां बंगाली वोटर निर्णायक साबित होते हैं, इसीलिए दोनों ही राजनीतिक दलों की निगाह प्रवासी बंगालियों पर है। इधर बंगाली वोट के ध्रुवीकरण का प्रयास बंगाली समाज के पदाधिकारी भी कर रहे हैं। इन्हीं में से एक छत्तीसगढ़ बंगाली समाज ने भी भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल के समर्थन में चुनाव प्रचार अभियान आरंभ किया है, जो बंगाली वोटर के बीच पहुंचकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।
बंगाली समाज के वोटरों से समाज के पदाधिकारी गण भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल के लिए वोट मांगने बंगाली समाज के लोगों से घर-घर जाकर मिल रहे हैं और अमर अग्रवाल को जिताने की अपील की जा रही है। छत्तीसगढ़ बंगाली समाज के प्रदेश महासचिव पल्लव धर, पार्थो चक्रवर्ती, कल्पना दे , नारायण चंद्र डे ,सूजन मल्लिक ,ऋषि हालदार ,अनूप बिस्वास ,अभिजीत बिस्वास , धनंजय बाला , राकेश सहा , प्रोनोब बनर्जी ,ऋषिकेश बनर्जी सहित समाज के पदाधिकारी गण अमर अग्रवाल को जीताने के लिए धुआंधार प्रचार में सघन जनसंपर्क कर रहे हैं।