छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 30 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी , 8 विधायकों का टिकट कटा, पहले चरण की 20 सीटों में से 19 पर उम्मीदवार घोषित, जगदलपुर सीट को लेकर सस्पेंस कायम

कैलाश यादव

उम्मीद के अनुरूप पित्तर पक्ष समाप्त होने के बाद नवरात्रि की प्रथम तिथि पर कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी की है। इसमें अधिकांश उन सीटों पर नाम घोषित किए गए हैं जिनमें पहले चरण में चुनाव होने हैं। छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी ने 30 प्रत्याशियों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इसमें पहले चरण के चुनाव वाली 19 सीटें शामिल हैं। जगदलपुर सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है। सीएम भूपेश बघेल पाटन से चुनाव लड़ेंगे वहीं, सांसद और PCC चीफ अध्यक्ष दीपक बैज को चित्रकोट विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। सीएम भूपेश बघेल ने सभी प्रत्याशियों को बधाई दी है।

इधर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने नवरात्रि के पहले दिन सूची आने पर इसे कांग्रेस का सनातन के प्रति ढोंग बताया है। वहीं, दीपक बैज ने कहा- सूची लाने में जल्दबाजी के बाद भी बीजेपी ने हार मान लिया है। चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारी पूरी है। पार्टी ने एक बार फिर मौका दिया है। हर बार जिम्मेदारी को निभाया है इस बार भी निभाएंगे।

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को 30 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत सभी 13 मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष शामिल हैं। जबकि पूर्व एक मंत्री सहित 8 विधायकों के टिकट काटे गए हैं। पहले चरण के 20 सीटों पर मतदान होना है। ऐसे में उसके 19 प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं। सिर्फ जगदलपुर सीट से प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया गया है।

जिन विधायकों का टिकट काटा गया है, उनमें पंडरिया से ममता चंद्राकर, खुज्जी से छन्नी साहू, चित्रकोट से राजमन बेंजाम, दंतेवाड़ा से देवती कर्मा, अंतागढ़ से अनूप नाग, डोंगरगढ़ से भुवनेश्वर बघेल, नवागढ़ से गुरुदयाल बंजारे, कांकेर से शिशुपाल सोरी का नाम शामिल हैं। राजमन बेंजाम की जगह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज चुनाव लड़ेंगे। कर्मा परिवार से देवती कर्मा की जगह अब उनके बेटे छविंद्र कर्मा चुनाव लड़ेंगे।
कांग्रेस की पहली 30 नामों की सूची में अनुसूचित जाति वर्ग के 3 और अनुसूचित जनजाति वर्ग के 14 उम्मीदवार के नामों की घोषणा की है। 4 महिलाओं को प्रत्याशी बनाया है। 1 मुस्लिम नेता मोहम्मद अकबर को टिकट दिया गया है।
गुरु रुद्र कुमार आरंग और अहिवारा से चुनाव लड़ चुके हैं। इस बार उन्हें नवागढ़ से टिकट दिया गया है। वहीं दुर्ग ग्रामीण से ताम्रध्वज साहू, डोंगरगांव से दलेश्वर साहू, खुज्जी से भोलाराम साहू को मौका मिला है। पिछली बार भोलाराम साहू का टिकट काटकर छन्नी साहू को दिया गया था। इस बार छन्नी साहू की जगह भोलाराम साहू को मिला है।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, छत्तीसगढ़ महतारी का आशीर्वाद मिला है। अब क्षेत्र की जनता भी आशीर्वाद देगी। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज नवरात्रि के प्रथम दिन, शुभ अवसर पर प्रत्याशियों की सूची जारी हुई है। सभी प्रत्याशियों को ढेर सारी शुभकामनाएं। पाटन विधानसभा से पुनः मौका देने के लिए नेतृत्व का आभार।
मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि, मल्लिगार्जुन खड़गे, कुमारी सैलजा का आभार कि मुझे मौका दिया। आरंग से फिर से मौका दिया। पिछले चुनाव में 68 सीट थी, 5 उपचुनाव जीते थे। इस बार 75 नहीं, 90 सीटें जीतेंगे। भूपेश बघेल के नेतृत्व में बेहतर काम किया है। सारी घोषणाएं परी की।

कांग्रेस खुद को सनातन प्रेमी दिखाने का ढोंग कर रही- साव

कांग्रेस की पहली सूची को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि नवरात्रि के दिन प्रत्याशियों की घोषणा कर कांग्रेस खुद को सनातन प्रेमी दिखाने का ढोंग कर रही है। कांग्रेस सनातन प्रेमियों से घृणा करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में छत्तीसगढ़ में लगातार हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है, सनातन का अपमान किया जा रहा है।

इधर पहली सूची जारी होने के बाद अमित जोगी ने कहा कि जमीन स्तर पर काम करने वाले काग्रेस कार्यकताओं की उपेक्षा हुई है। कांग्रेस की सूची को लेकर JCCJ नेता अमित जोगी ने कहा- कांग्रेस की सूची से साफ है कि निष्ठावान और जमीनी स्तर पर पार्टी के लिए कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हुई है और मालपानी भेंट चढ़ाने वालों को टिकट दिया गया है। ‘दाऊ’ ने बखूबी ‘खाऊ’ होने का एक और कारनामा कर दिखाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!