इतिहास पुनः दोहराया गया
शा.जे.पी.वर्मा कॉलेज में TSC Delhi की सफ़र पुनः शुरू हुआ

शा.जे.पी.वर्मा स्नातकोत्तर कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के एन.सी.सी. यूनिट के कैडेट्स का 2017 से रुका हुआ “TSC दिल्ली वाला सफ़र” पुनः शुरू हो गया है।

हमारे महाविद्यालय के एन.सी.सी. यूनिट के 2022 बैच के एनरोल्ड द्वितीय वर्ष का होनहार “कैडेट आदित्य यादव” ने अपनी कड़ी मेहनत व लक्ष्य के प्रति समर्पण का मिसाल कायम करते हुए महाविद्यालय के एन.सी.सी. इतिहास में पुनः स्वर्णिम अध्याय जोड़ते हुए “TSC (थल सेना कैम्प)” के कठिन डगर को पार कर दिल्ली तक का सफ़र तय कर महाविद्यालय के साथ बटालियन का नाम पूरे देश में रौशन किया है। इसी के साथ अंतिम बार “2017 में पूर्व सीनियर सविता साहू” के बाद से हमारे महाविद्यालय में पड़ा “TSC दिल्ली” का सूखा समाप्त हो गया।

“कैडेट आदित्य यादव” के इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए 7वीं/छ.ग./बटालियन/एन.सी.सी./बिलासपुर के कमान अधिकारी कर्नल अमिताभ श्रीवास्तव, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, सूबेदार मेजर, बी.एच.एम., पी.आई स्टाफ़, महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एस.एल. निराला, ANO लेफ्टिनेंट अंशुल गौरहा व एन.सी.सी. परिवार के समस्त पूर्व सीनियर्स व वर्तमान कैडेट्स ने कैडेट आदित्य यादव को शुभकामनाएं प्रदान कर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!