
कैलाश यादव

बैठक में छत्तीसगढ़ खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन विशेष रूप से उपस्थित थे ,बैठक में पार्षद दल, शहर कार्यकारिणी, महिला कांग्रेस , सेवादल , अनुषांगिक संगठन के पदाधिकारी, एल्डर मैंन शामिल हुए , खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प शिविर बहुत महत्वपूर्ण है ,जिसमे बूथ ,सेक्टर, ज़ोन के पदाधिकारी विशेष कर शामिल हो , क्योकि शिविर में भूपेश सरकार की उपलब्धि, केंद्र सरकार के वादा खिलाफी और भाजपा के 15 वर्षों के कुशासन को जन जन तक पहुंचना है , शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि 28 अगस्त की संकल्प शिविर की पूरी तैयारी हो चुकी है ,स्थान चयन, मंच व्यवस्था , सहित सभी कार्यो का विभाजन कर दिया गया है , कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय कर दिया है ,वक्ताओं को किस विषय पर बोलना है वह भी निर्धारित है , संकल्प शिविर में युवा साथियों को सीखने का बड़ा मौका है ।

विजय केशरवानी ने कहा कि 29 अगस्त को बेलतरा, कोटा और मस्तुरी विधान सभा मे संकल्प शिविर होगी जिसके लिए तीनो विधान सभा मे तेजी से तैयारी की जा रही है ।
महापौर राम शरण यादवने कहा कि संकल्प शिविर को लेकर एमआईसी सदस्य,पार्षद दल ,एल्डर मैंन को जिम्मेदारी दी जा रही है क्योंकि पार्षद एक वार्ड का नेतृत्व करता
है, बूथ अध्यक्ष ,ज़ोन अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष व्यवस्था को देखेंगे ।
बैठक मे खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी,महापौर रामशरण यादव,ज़िला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान,योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह,सभापति शेख नजीरुद्दीन,राष्ट्रीय सचिव चंद्र प्रकाश बाजपेई, राजेन्द्र साहू, राजेश पांडेय, नरेंद्र बोलर, आशा पांडेय,महेश दुबे,राकेश शर्मा,देवेंद्र सिंह, पिंकि बतरा,सीमा घृतेश,जावेद मेमन,अरविंद शुक्ला,विनोद साहू, मोती ठारवानी,सीताराम जायसवाल,राजेश शुक्ला,शिवा मिश्रा,शांति उपाध्याय,आशा सिंह, शिल्पी तिवारी,अफ़रोज़ बेगम,समीर अहमद,शैलेन्द्र जायसवाल,रवि साहू,दीपांशु श्रीवास्तव,सूरज मरकाम,यतीश गोयल,रमाशंकर बघेल,सुबोध केसरी,राज कुमार तिवारी,शेखर मुदलिएर,अशोक भंडारी,अर्जुन सिंह,हफ़ीज़ कुरैशी,राम प्रसाद साहू,बजरंग बंजारे, मनीष गदेवाल,सुरेश टण्डन,राजेश ताम्रकार आदि उपस्थित थे ।
