

चंद्रयान 3 के सफल चांद पर लेंडिंग होने के उपलक्ष्य में कैट(CAIT) बिलासपुर कि टीम ने Oxidation के बच्चों के साथ सुभाषचंद्र चौक सरकंडा में बिंदु सिंह कुशवाहा (कार्यकारी अध्यक्ष)के नेतृत्व में जश्न मनाया व मिठाई बांटी गई । कैट के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजू सलूजा जी कहा की आज हम अपने देश पर garv करते है.
कैट टीम की तरफ से कैट महिला टीम में भी जोश देखा गया ।

महिला टीम से बिंदु सिंह कुशवाहा निहारिका त्रिपाठी डॉ संजना तिवारी बबिता ताम्रकार नेहा दीप्ता आराधना मेनन भूमिका डोडेजा डॉ आराधना दास पूजा अग्रवाल सईदा वनक
कार्यक्रम में बिलासपुर कैट इकाई अध्यक्ष किशोर पंजवानी जी कैट प्रदेश उपाध्यक्ष राजू सलूजा जी कैट बिलासपुर सचिव हीरानन्द जयसिंह और ऑक्सिडेशन कोचिंग के डायरेक्टर अरविंद कुमार एवं संस्था के बच्चे भी शामिल हुए.

