रिवरव्यू के पास अरपा नदी में नहाने के दौरान बच्चे की डूब कर हुई मौत

कैलाश यादव

इन दिनों अच्छी बारिश के चलते अरपा नदी मैं जल स्तर बढ़ा हुआ है। मंगलवार को अरपा नदी में नहाने के दौरान एक बच्चे के डूब जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि कुछ बच्चे मंगलवार को रिवरव्यू के पास अरपा नदी में नहा रहे थे, जिनमें तालापारा का रहने वाला अयान भी शामिल था। नहाने के दौरान वह गहरे में चला गया और फिर गायब हो गया। साथ में नहा रहे बच्चों ने शोर मचाया और लोगों को इसकी जानकारी दी। लोगों ने पुलिस को भी सूचना दे दी है। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और  गोताखोरों की मदद से बच्चे की तलाश शुरू कर दी गयी। कुछ ही देर में बच्चों को पानी से बाहर निकाल लिया गया, जिसे सिम्स ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

तालापारा तैयबा चौक में रहने वाले मोहम्मद सलीम का 11 वर्षी बेटा मोहम्मद अयान अंबेडकर स्कूल में तीसरी कक्षा का छात्र है । मंगलवार को वह हर दिन की तरह स्कूल गया था, जहां से वह घूमते घूमते रिवर व्यू पहुंच गया। वहीं दोस्तों के साथ नहाने लगा। बताया जा रहा है कि इसी दौरान उसने नदी में बहता हुआ नारियल देखा, जिसे लपकने वह आगे बड़ा, लेकिन अवैध खुदाई के चलते जगह-जगह गड्ढे होने से वह उसमें समा गया। वहीं से गुजर रहे एक युवक ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद उसे ढूंढ निकाला। फिर अयान के परिजन उसका पोस्टमार्टम न करने की मांग के साथ सिम्स में हंगामा मचाते दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!