

सरकंडा पुलिस को सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति चांटीडीह सब्जी मंडी मछली दुकान के पास एक सफेद रंग की बोरी में देसी शराब रखकर बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है, तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस में दौड़ कर ईरानी चौक सरकंडा निवासी द्वारिका श्रीवास को पकड़ लिया। तलाशी में उसकी बोरी में 45 नग देसी शराब मिली, जिसकी कीमत ₹3600 है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
सरकंडा पुलिस को इसी तरह एक और सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सफेद रंग के प्लास्टिक थैली में गांजा रखकर बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नगोई निवासी विजय सोनी को पकड़ा और उसके थैले की तलाशी ली तो उसके पास से करीब डेढ़ किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत ₹12,000 है आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।

इधर सिविल लाइन पुलिस ने जिला पंचायत भवन बिलासपुर में लगे एयर कंडीशन आउटर के कॉपर वायर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पता चला कि यह लोग पाइप के सहारे रस्सी बांधकर चढ़ते थे और कॉपर वायर चोरी करते थे। इस मामले में पुलिस ने कुदुदंड निवासी बबलू मस्के को गिरफ्तार किया है जबकि उसका नाबालिग साथी फरार है।

