

एसपी संतोष कुमार सिंह ने एक बार फिर तबादला सूची जारी कर शहर और देहात थानों में नई पोस्टिंग की है। जिले के 10 टीआई, 3 एसआई और एक ए एस आई का पोस्टिंग आर्डर जारी किया गया। बिलासपुर तोरवा थाने के प्रभारी सुनील तिर्की को रिलीव करते हुए बालोद भेज दिया गया है, तो वही अब तोरवा थाने का प्रभार सुरेंद्र स्वर्णकार को दिया गया है। सीपत थाना प्रभारी हरीश तांडेकर को हिर्री थाना भेजा गया है। उनके स्थान पर अब नरेश चौहान सीपत थानेदार बनाए गए हैं । अभय सिंह बैस को चकरभाठा थाने की जिम्मेदारी दी गई है, तो वही पचपेड़ी थाना विवेक कुमार पांडे के सुपुर्द किया गया है। नई पदस्थापना में नवीन कुमार देवांगन और सईद अख्तर को यातायात थाने भेजा गया है । युगल किशोर नाथ अजाक थाने के प्रभारी बनाए गए हैं । कृष्णकांत सिंह को जि वि शा भेजा गया है। उमेश साहू बेलगहना चौकी के प्रभारी बनाए गए हैं । ओमप्रकाश कुर्रे अब मोपका चौकी की जिम्मेदारी संभालेंगे। सागर पाठक को रतनपुर थाने भेजा गया है।


