बिल्हा पुलिस ने लगाया जन चौपाल, सांस्कृतिक भवन में नागरिकों की सुनी समस्याएं , अपराध से निपटने दी महत्वपूर्ण जानकारी


पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा स्वयं की गई बिलासपुर पुलिस के ’’जन-चौपाल’’ की अनुवाई, बिल्हा के ग्रामिणो व स्थानिय निवासीयों से सीधे किया गया जनसंपर्क।
पुलिस अधीक्षक निकले पैदल पेट्रोलिंग फ्लैग मार्च पर बिल्हा के साप्ताहित बाजार मंे बिलासपुर पुलिस की उपस्थिती।
पुलिस अधीक्षक ने बिल्हा सांस्कृतिक भवन में लगाया गया चैपाल ग्रामीणो व स्थानीय निवासीयों की सुनी गई शिकायत, अधिकतर का मौके पर ही किया गया निराकरण।
बिल्हा में काॅलोनी के निवासीयों, मकान मालिको, किरायेदारो से किया गया संपर्क सुनी गई शिकायते किया गया निराकरण।
असमाजिक तत्वों,आदतन अपराधी, गुण्डा, निगरानी बदमाशो में भय उत्पन्न करना व पुलिस के प्रति लोगो का विश्वास बढाना है पुलिस अधीक्षक व बिलासपुर पुलिस के पैदल पेट्रोलिंग का उददेश्य।
अपराध मुक्त एवं भय मुक्त एवं नशा मुक्त बिलासपुर बनाना है पुलिस अधीक्षक की पहली प्राथमिकता।
नशे के विरुद्ध पुलिस के आभियान ऑपरेशन निजात की सफलता से लोगो को अवगत कराया और आम जन को इससे जुड़ने की अपील की गई,

पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से) द्वारा बिलासपुर शहर एवं आस-पास ग्रामिणो व आमजन में नशे के दुषप्रभाव को जाहिर करने विशेष अभियान ’’निजात’’ चलाया जा रहा है बिलासपुर पुलिस द्वारा लगातार आमजन के मध्य जाकर नशे के दुषप्रभाव का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है एवं नशे का अवेैध व्यापार करने वालो के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है जिससे अवैेध नशे के व्यापार में कमी आई है।
इसी कडी में पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से) द्वारा बिल्हा सांस्कृतिक भवन में जन-चैपाल लगाकर सभा में बडी संख्या में उपस्थित आमजन की समस्याऐ शिकायते सुनी गई अधिकतर शिकायतो का मौके पर ही निराकरण किया गया है आमजन एवं चौपाल में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा बिल्हा के आसपास के इलाके में यातायात वयव्स्था, खदान में अवैध उत्खनन, बाजार में मोबाईल चोरी, आम रोड मंे नशा पान आदि समस्याओ से अवगत कराया गया जिसका यशाशीध्र निराकरण करने का निर्देश संबधित अधिकारियो को दिया।
जन चैपाल दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से) द्वारा सभा को सम्बोधित करते हुये नशे के दुषप्रभाव को जाहिर करने बिलासपुर पुलिस का विशेष अभियान ’’निजात’’ से जुडने की अपील की गई, चौपाल दौरान आमजन को सायबर अपराध से बचने के उपाय बताये गये।
बिल्हा क्षेत्र मंे बाहरी लोगो की आमद दरफ्त पर निगाह रखने हिदायत दिया गया, काॅलोनी निवासीयों, मकान मालिको, किरायेदारो से संपर्क किया गया, सुरक्षा संबंधी आवश्यक हिदायते दी गई।
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा स्वयं पैदल पेट्रोलिंग फ्लैग मार्च किया गया आज दिनाॅक को बिल्हा में साप्ताहिक बाजार होने से अत्यधीक भीड-भाड रही बाजार में बेतरतीब खडे वाहनो को खड़ा करने वालों को समझाईस दी गईं। आमजन के मध्य पुलिस उपस्त्थिती दिखाना व आदतन अपराधी, गुण्डा, निगरानी बदमाशो , असमाजिक तत्वों में भय उत्पन्न करना व पुलिस के प्रति लोगो का विश्वास बढाया गया है।
बिल्हा सांस्कृतिक भवन में जन-चैपाल लगाये जाने दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधी श्री राजेन्द्र शुक्ला मण्डी अध्यक्ष , श्रीमती जमा बाई कोशले नगर पंचायत अध्यक्ष, श्री नानक रेलवानी नगर पंचायत उपाध्यक्ष, श्री ब्रिजेश शर्मा बीज निगम सदस्य, श्रीमती वंदना जी एवं श्रीमती पुनिता डहरिया पुर्व नगर पंचायत अघ्यक्ष, श्री जितेन्द्र जोगी विधायक प्रतिनिधी बिल्हा आदि उपस्थित रहे ,, बिल्हा की आम जनता ने पुलिस की जनता से जुड़ाव की इस पहल को काफी सराहा। पुलिस की ओर से पुलिस अधीक्षक श्रीं सन्तोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीं राहुल देव शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक श्रीं सी डी लहरे, निरीक्षक गण में देवेश राठौर, हरविंदर सिंह,आदि उपस्थित रहे ,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!