

सूरजपुर से बिलासपुर आकर चोरी के उपकरण बेचने के प्रयास में संदिग्ध आरोपी तार बाहर पुलिस के हाथ लगा। शुक्रवार रात को सीएमडी चौक के पास गायत्री मंदिर रोड में सफेद रंग की बोरी के साथ एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा था ।पुलिस ने उसे पकड़कर बोरे की तलाशी ली तो बोरी में एसी के उपकरण, तांबे के पाइप आदि मिले। पूछताछ में पता चला कि श्रीनगर, सूरजपुर में रहने वाला अजीत कुमार राजवाड़े चोरी के एसी उपकरण लेकर ग्राहक ढूंढ रहा था । अन्य शहर से आकर वो चोरी की सामग्री खपाने की कोशिश में था। तारबाहर पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।